Karanveer Mehra पर एलिनिमेशन का खतरा! टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल को मारा धक्का
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली। जिससे करणवीर मेहरा पर बेघर होने की तलवार लटक गई है। इस बार फिर टाइम गॉड टास्क में हंगामा हुआ और करणवीर मेहरा ने धक्का देकर रजत दलाल को पूल में गिरा दिया। इससे रजत भड़क गया और उसका गुस्सा के पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों के बीच अच्छी खासी गहमागहमी देखने को मिली कि घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
कौन-कौन हुए नॉमिनेट
यामिनी मल्होत्रा
रजत दलाल
शिल्पा शिरोडकर
दिग्विजय राठी
चुम दरांग
श्रुतिका अर्जुन
चाहत पांडेय
करणवीर मेहरा
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal पर भारी पड़ी Chum Darang, टॉप 5 पापुलैरिटी लिस्ट में बड़ा उलटफेर
टाइम गॉड के लिए दो ग्रुप में बंटा घर
अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बन अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से अदा कर रहे हैं। वहीं अब नए टाइम गॉड का के नाम की बहस छिड़ गई है। घर में टाइम गॉड के लिए टास्क हुआ जिसमें घरवाले दो पार्ट में बंट गए। ग्रुप ए और ग्रुप बी। ए पार्टी में थे ईशा सिंह, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, दिग्विजय सिंह राठी, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर। ग्रुप बी में हैं रजत दलाल, सारा अरफीन, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा, कशिश कपूर।
टाइम गॉड के लिए हुआ टास्क
घर में दो ग्रुप बनने वाले हैं वो भी टाइम गॉड वाले टास्क के लिए। इसमें दोनों ग्रुपों के लोगों को पेंटिंग बनाने का काम दिया जाएगा। वर्तमान टाइम गॉड के संचालन में दोनों ग्रुपों के लोगों को पेंटिंग बनाने का काम दिया गया। वहीं अविनाश मिश्रा के हाथ में है कि वो जिसकी पेंटिंग को सलेक्ट करेंगे तो वो ही टाइम गॉड बनने वाला है। इसी काम के लिए सभी घरवाले जी जान से पेंटिंग बनाने में लग गए।
रजत और करणवीर के बीच हुआ घमासान
करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच टास्क तो लेकर और टाइम गॉड बनने के लिए ऐसा युद्ध छिड़ने वाला है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी। ऐसे में करणवीर रजत को पूल में धक्का दे देंगें और खुद भी उसमें गिर पड़ेंगे। इस दौरान घरवाले भी खूब चिल्लाते हैं कि करण अपना माइक निकाल लो, लेकिन इससे पहले ही वो पूल में जा गिरते हैं। हालांकि बिग बॉस के वीकेंड का वार में खुद फराह ने कहा था कि अब घर में वो हाथापाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी तो ऐसे में लगता है कि इस बार घर से बाहर जाने वालों में करणवीर मेहरा का नाम न हो।
यह भी पढ़ें: ‘जिस्म’ दिखा जॉन ने किया ‘पाप’, हैंडसम हंक का ‘साया’ देख छा जाती थी ‘मदहोशी’