क्या Rajat Dalal होंगे Bigg Boss 18 से बेघर? इंटरनेट पर मिला सबसे बड़ा सबूत!
Bigg Boss 18 Makers Made Rajat Dalal Eviction: बिग बॉस 18 के घर से एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिलहाल घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। रजत दलाल, श्रुतिका और रजत दलाल को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया है। इन तीनों की टीम को नॉमिनेशन टास्क में डिस्क्वालिफाई किया गया था। अब इन तीनों के एविक्शन को लेकर मेकर्स का बड़ा प्लान सामने आ सकता है। आखिर क्या है वो प्लान, चलिए आपको बताते हैं।
अनफेयर तरीके से तीनों को किया नॉमिनेट
बिग बॉस ने इन तीनों ही कंटेस्टेंट्स को रूल तोड़ने के चलते नॉमिनेट किया लेकिन वही रूल जब उनकी 'लाडली' ईशा ने तोड़े, जो कि साफ-साफ प्रोमो में नजर आया था तो उन्हें नॉमिनेट नहीं किया गया। बिग बॉस ने कहा कि क्योंकि रजत ने टास्क के दौरान रूल तोड़ा था इसलिए उनकी पूरी टीम को वो इस टास्क से बाहर निकालते हैं। लेकिन जब यही रूल ईशा सिंह ने तोड़ा तो उनकी पूरी टीम को नॉमिनेट नहीं किया गया और ना ही उनके बारे में जिक्र भी किया गया। पूरा का पूरा ब्लेम रजत दलाल और उनकी टीम पर ही डाला गया।
घर के अंदर ऑडियंस करेगी वोटिंग
बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर खबर ये आ रही है कि बिग बॉस के घर के अंदर ऑडियंस जाएगी जो वहां पर वोटिंग करेगी। इसी वोटिंग के आधार पर बिग बॉस के घर से किसी कंटेस्टेंट को बाहर निकाला जाएगा। अब ये जनता कहां से आएगी और कौन होगा। फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब शो के इतिहास पर नजर डालें तो एल्विश यादव के दोस्तों को फिनाले से कुछ इसी तरह बाहर निकाला गया है क्योंकि मेकर्स जानते हैं कि वो जनता के वोटों के आधार पर उन्हें कभी बाहर नहीं निकाल सकते।
रजत दलाल के खिलाफ प्लान?
अब बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश कटारिया हों या फिर बिग बॉस 17 के अनुराग डोभाल, एल्विश के सभी दोस्तों को इसी तरह पूरा प्लान करके शो से बाहर निकाला गया है। रजत दलाल को लेकर भी बिग बॉस 18 के मेकर्स कुछ इसी तरह का प्लान तैयार कर सकते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं रजत दलाल तो इस बार घर से बेघर नहीं हो रहे? बहरहाल अब एविक्शन को लेकर मेकर्स जो भी डिसाइड करते हैं, वो बस 24 घंटे में पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: 3000 करोड़ की फिल्म दुनिया में सबसे बड़ी फ्लॉप, Guinness World Records में नाम है दर्ज