Eisha Singh के लिए कब-कब बायस्ड हुए Bigg Boss? टॉप 5 में लाने के लिए चला बड़ा दांव
Eisha Singh In Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के 14वें हफ्ते में आकर श्रुतिका का सफर खत्म हो गया है। ताजा अपडेट के हिसाब से चाहत पांडे भी वीकेंड का वार में बेघर हो गई हैं। उनका एविक्शन टीवी पर टेलीकास्ट होना बाकी है। हैरानी की बात यह है कि ईशा सिंह फिनाले वीक में पहुंच गई हैं। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि टिकट टू फिनाले टास्क में जो भी हुआ उसके बाद भी बिग बॉस को ईशा के लिए साफतौर पर बायस्ड होते देखा गया है। ईशा को टॉप 5 में लाने के लिए मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ईशा सिंह के लिए बिग बॉस कब-कब बायस्ड हुए हैं।
टिकट टू फिनाले में खेला
टिकट टू फिनाले टास्क जब विवियन डीसेना ने लेने से मना कर दिया था, तब बिग बॉस ने दिखावे के लिए चुम दरांग को टिकट ऑफर किया। बाद में टास्क को रद्द करते हुए उन्होंने विवियन की क्लास लगाई। दरअसल, अगर टिकट टू फिनाले चुम को मिल जाता तब ईशा सिंह टॉप 5 में बिल्कुल नहीं आतीं। ये बिग बॉस का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक था।
चुगली गैंग की सरगना
ईशा सिंह बिग बॉस 18 की सबसे बड़ी चुगली क्वीन बनीं लेकिन एक बार भी मेकर्स ने उनकी चुगलियों को प्वाइंट आउट नहीं किया। चुगलियों के दौरान ईशा ने कई बार करणवीर मेहरा और अन्य घरवालों पर गलत इल्जाम लगाए लेकिन मेकर्स ने कभी उनकी क्लास नहीं लगाई।
टाइम गॉड टास्क बायस्ड
जब टाइम गॉड बनने के लिए ईशा सिंह और एडिन रोज दावेदार थीं, उस वक्त भी मेकर्स की बायसनेस दिखी। उन्होंने इतना आसान टास्क दिया जिसमें अविनाश को ईशा को अपने कंधे पर उठाना था। वहीं करण को एडिन को कंधे पर उठाना था। ईशा का वजन कम है तो उनका टास्क में जीतना आसाना था और ऐसा हुआ भी।
शॉल वाला ड्रामा
बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में जब राशन के लिए घरवालों को अपनी कीमती चीज की बलि देनी थी, उस वक्त ईशा ने अपनी मां की शॉल की बलि दी थी। उस वक्त उन्होंने रो-रोकर खूब बवाल काटा। हालांकि जब घर में पत्रकार सेशन रखा गया था, उस वक्त ईशा को अपनी मां की उसकी शॉल के साथ देखा गया।
कलर्स फेस को फुल सपोर्ट
चाहत पांडे की मां ने एक बार कहा कि उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड नहीं है, तो मेकर्स चाहत के पीछे पड़ गए। वहीं जब ईशा का नाम शालीन पांडे के साथ जुड़ा था, उस वक्त इस टॉपिक पर एक बार डिस्कस हुआ और टॉपिक वहीं खत्म हो गया। इससे साफ है कि कलर्स फेस ईशा सिंह की तरफ बिग बॉस बायस्ड हैं।