फिनाले से पहले Bigg Boss ने किया बड़ा 'खेला', ‘लाडली’ को बचाने के लिए रोका डबल एविक्शन
Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब बस 2 हफ्ते बचे हैं। 19 जनवरी को हमें पता चल जाएगा कि इस बार के सीजन का विनर आखिर कौन है? लेकिन इसी बीच अब मेकर्स ने बड़ा 'खेला' कर दिया है। जी हां, मेकर्स ने शो में डबल एविक्शन को इस वीकेंड का वार पर रोक दिया और एक कंटेस्टेंट को बचा लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि बिग बॉस ने आखिर किसे बचा लिया, चलिए आपको बताते हैं।
नॉमिनेशन ट्रेंड में ईशा सिंह थी डेंजर जोन में
दरअसल इस हफ्ते जो-जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे, उनमें कशिश कपूर को सबसे कम वोट्स मिले थे और उन्हें वीकेंड का वार के एपिसोड में एविक्ट कर दिया गया लेकिन कशिश के बाद जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो सकता था वो थीं ईशा सिंह। ईशा सिंह को कशिश के बाद सबसे कम वोट्स मिले थे लेकिन बिग बॉस ने बड़ा खेला करते हुए डबल एविक्शन को ही रोक दिया, जिसके बाद ईशा सिंह यानी अपनी लाडली को मेकर्स ने एक हफ्ते के लिए और रोक लिया।
डबल एविक्शन का था प्लान
इससे पहले इस बार के वीकेंड का वार के एपिसोड में मेकर्स का प्लान था कि वो बॉटम 2 के कंटेस्टेंट्स को निकाल देंगे। हालांकि मेकर्स के ऊपर ये प्लान उल्टा पड़ गया क्योंकि कशिश कपूर के साथ बॉटम 2 में ईशा सिंह का नाम आ गया और फिर मेकर्स को डबल एविक्शन को रोकना पड़ गया।
फैमिली वीक में हुआ काफी ड्रामा
इसी बीच बिग बॉस 18 के इस हफ्ते में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिला, जब सभी कंटेस्टेंट्स के घर से कोई ना कोई सदस्य आया था। इस दौरान विवियन की पत्नी ने अविनाश मिश्रा की फेक दोस्ती को एक्सपोज किया वहीं चाहत पांडे की मां ने भी ऐसी-ऐसी बातें कहीं जिसके बाद अब काफी बवाल देखने को मिल रहा है। शो को खत्म होने में अब बस 2 हफ्तों का समय बचा है, जिसके बाद शो का विनर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!