होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 को मिला नया 'टाइम गॉड'? पोल में जनता ने इस कंटेस्टेंट को दिए ज्यादा वोट

Bigg Boss 18 New Time God: बिग बॉस 18 का हर दिन ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। टाइम गॉड बनने की लड़ाई में दावेदार कंटेस्टेंट की होड़ भी लगी हुई है। मेकर्स के ऐलान करने से पहले नए टाइम गॉड का नाम सामने आ गया है आप भी जान लीजिए...
12:59 PM Nov 14, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18 New Time God: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के घर में इन दिनों 'टाइम गॉड' (Time God) बनने की लड़ाई चल रही है। फिलहाल तो विवियन डीसेना (Vivian DSena) के पास ये पावर है, लेकिन अब जल्द ही उनके हाथ से ये पावर चली जाएगी और किसी और को मिल जाएगी। इसी कड़ी में बिग बॉस ने एक टास्क किया और घर के तीन लोगों को 'टाइम गॉड' की रेस में रखा। इस लिस्ट में रजत दलाल (Rajat Dalal), चाहत पांडे (Chahat Pandey) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के नाम हैं। हालांकि अभी तक शो में ये सामने नहीं आया है कि नया 'टाइम गॉड' कौन बना है? लेकिन जनता ने तो अपना फैसला सुना दिया है और बता दिया है कि विवियन नहीं बल्कि ये है घर का नया 'टाइम गॉड'।

Advertisement

दरअसल हमने News24 के फेसबुक पेज पर एक पोल निकाला और उसके नतीजे भी सामने आ गए हैं। आइए जान लेते हैं कि कौन है वो जिसे जनता ने चुना नया 'टाइम गॉड' ऑफ हाउस।

पोल में खुली 'पोल'

'बिग बॉस' ने तो 3 लोगों को 'टाइम गॉड' का दावेदार चुना और उन्हें टास्क पूरा करने के लिए कहा। हालांकि अभी तक घर में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन इससे पहले ही हमारी प्यारी जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। दरअसल न्यूज 24 ने फेसबुक पर एक पोल निकाला, जिसमें लिखा- Bigg Boss 18 का नया 'टाइम गॉड' कौन होना चाहिए? और क्यों? इस प्रश्न के ऑप्शन दिए जिसमें रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर, और चाहत पांडे के नाम भी दिए। ऐसे में इस पोल के जरिए जनता ने भी इन कंटेस्टेंट की पोल खोली और कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट कर अपना फैसला सुना दिया

https://www.facebook.com/news24channel/posts/pfbid0HvvzS9AoHY9nrPFz34sogLq11tKfNTXWXQkFyxscgQCkFHkqr5PJhrLLriZZqQfBl

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का घर बना जंग का मैदान, अविनाश और दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट के बीच मचा घमासान

कौन है जनता की पसंद?

जनता ने इस पोल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी राय दी। अगर हम उस कंटेस्टेंट की बात करें जिसे जनता ने सबसे ज्यादा वोट दे 'टाइम गॉड' चुना तो वो है रजत दलाल। जी हां, वो ऑडियंस की पहली पसंद बन गए हैं। हालांकि घर में भी टास्क के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी पसंद के रूप में रखा और टास्क में उनकी काफी मदद भी की।

कौन पहला और कौन बना आखिरी?

ये तो पता चल गया है कि जनता की पहली पसंद 'टाइम गॉड' के रूप में रजत दलाल हैं। अब दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में भी जान लेते हैं। सबसे ज्यादा वोट मिले हैं रजत दलाल को और दूसरे नंबर पर हैं राजमाता शिल्पा शिरोडकर और तीसरे नंबर पर आती हैं चाहत पांडे।

शिल्पा और रजत में है कांटे की टक्कर

जनता ने तो अपना फैसला सुना दिया है, लेकिन अब बारी है बिग बॉस की जो आज अपना फैसला सुनाने वाले हैं। पोल की मानें तो शिल्पा शिरोड़कर और रजत दलाल दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है। अब देखना ये होगा कि इन दोनों में से कोई एक पावर पाने में सफल होता है या चाहत की चाहत पूरी होती है।

यह भी पढ़ें:  ‘Shaktimaan’ के इस दमदार किरदार की हो चुकी मौत, जिसका भयानक रूप देख डर जाते थे बच्चे

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat PandeyRajat DalalShilpa Shirodkar
Advertisement
Advertisement