Vivian Dsena के साथ नॉमिनेशन में खेल! Avinash Misra की गेम से दोस्ती में दरार तय
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस का 18वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, काफी मजेदार होता जा रहा है। घरवालों के बदलते समीकरणों से फैंस भी हैरान हैं। करणवीर मेहरा का ग्रुप तो पहले ही बिखर चुका है लेकिन अब लगता है कि विवियन के ग्रुप में भी दरार आनी शुरू हो चुकी है। इसका ताजा उदाहरण आपको आज के एपिसोड में देखने को मिल जाएगा। दरअसल, घर में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क हुए। पहली बार देखने को मिला कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया। हम बात कर रहे हैं अविनाश और विवियन की।
ओपिनियन के आधार पर नॉमिनेशन
बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट देने वाले एक फैन पेज ने अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई है। इस प्रोमो में घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क होता दिख रहा है। प्रोमो में सभी घरवाले 'किल मी' वाला आउटफिट पहने दिख रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि आज नॉमिनेशन ओपिनियन के आधार पर होंगे।
यह भी पढ़ें: BB 18: इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट? डबल एविक्शन का मिलेगा झटका!
अविनाश ने किया विवियन को नॉमिनेट
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले चाहत पांडे, ईशा को नॉमिनेट करती हैं। वहीं दिग्विजय राठी, विवियन को नॉमिनेट करते हैं। सभी घरवाले और विवियन उस वक्त हैरान रह जाते हैं, जब अविनाश मिश्रा पहली बार विवियन को नॉमिनेट करते हैं। बिग बॉस के लाडले विवियन का नाम जैसे ही अविनाश लेते हैं तो घरवाले भी शॉक्ड हो जाते हैं और करणवीर सीटी बजाने लगते हैं।
Avinash nominated Vivian by giving a silly reason, and everyone was shocked at how he could nominate Vivian 🙂💔
Vivian just gave a sad smile 🙂💔
STAY STRONG VIVIAN ❤️ 🔥 #VivianDsena #BiggBoss18 pic.twitter.com/1OfYFpIuJN
— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏🥀 (@devil_nahyan) December 8, 2024
अविनाश का कारण बेहद बचकाना
इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि विवियन को नॉमिनेट करने के लिए अविनाश ने बहुत बचकाना कारण दिया है। घरवाले भी शॉक्ड हैं। बता दें कि प्रोमो में विवियन को नॉमिनेट करने के लिए करण कहते हैं कि करण, विवियन और मम्मी वाला एंगल चल रहा है। तीनों में से कोई इसे खत्म नहीं कर रहा है। अगर कोई करना भी चाहे तो बाकी दोनों खत्म नहीं करने देंगे।
Nominated Contestants for this week
☆ Digvijay Rathee
☆ Chahat Pandey
☆ Tajinder Bagga
☆ Edin Rose
☆ Vivian Dsena
☆ Karanveer MehraComments - Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 8, 2024
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट
बता दें कि नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट करने के लिए अविनाश ने जो ओपिनियन दिया है, उसे घरवाले ही नहीं दर्शक भी नहीं समझ पा रहे हैं। फिलहाल यह देखने के बाद इतना तो तय हो गया है कि अविनाश अब असली गेम में उतर आए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टास्क के बाद अविनाश और विवियन की दोस्ती खत्म होती है या नहीं। बता दें कि इस हफ्ते करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी और एडिन रोज नॉमिनेट हैं।