नॉमिनेशन में Bigg Boss का बड़ा 'धोखा', रूल तोड़ने के बाद भी 'लाडले' नहीं हुए नॉमिनेट!
Bigg Boss Nominations Special: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया लेकिन अब सवाल ये है कि अगर रूल तोड़ने के लिए रजत, श्रुतिका और चाहत नॉमिनेट हुए हैं तो बाकी कंटेस्टेंट्स को क्यों नहीं नॉमिनेट किया गया? क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत, रजत और श्रुतिका हुए नॉमिनेट
अब बिग बॉस का एक और बायस्ड फैसला देखने को मिल रहा है। जी हां, ऐसा लग रहा है जैसे बिग बॉस ने अपने लाडलों को बचाने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ धोखा किया है। दरअसल घर में एक टास्क हुआ जिसमें तीन-तीन के ग्रुप्स को परफॉर्म करना था। अब चाहत, रजत और श्रुतिका को सिंगर प्लेअर्स कहते हुए एक टीम में रखा गया। जबकि एक टीम करणवीर, चुम और शिल्पा की बनाई गई वहीं एक टीम ईशा, अविनाश और विवियन की थी।
इन तीनों ही टीमों को समय पर पहरा रखना था, यानी अपनी उंगलियों पर समय को गिनना था। समय को काउंट करने से रोकने के लिए दूसरी टीमें अपनी बातों से ध्यान भटका रही हैं। जो टीम असली समय से सबसे ज्यादा दूर होती वो सीधे-सीधे नॉमिनेट हो जाती लेकिन बिग बॉस ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि क्योंकि पीछे बैठे दो कंटेस्टेंट्स को समय गिनना नहीं था लेकिन फिर भी इस रूल को तोड़ा गया। इसलिए चाहत, रजत और श्रुतिका को नॉमिनेट कर दिया गया।
बिग बॉस का एक और बायस्ड फैसला
मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें ईशा सिंह और विवियन भी पीछे बैठकर समय को काउंट कर रहे हैं तो अब सवाल ये है कि उनकी टीम को बिग बॉस ने क्यों नॉमिनेट नहीं किया। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि इन दोनों टीमों में से किस एक टीम को नॉमिनेट करना है, इसे तय करने का भी बिग बॉस ने एक पैमाना तैयार किया हो। प्रोमो में जो देखने को मिला उसे देखकर तो यही लगता है जैसे बिग बॉस ने एक बार फिर अपने 'लाडलों' को बचाने के लिए बायस्ड फैसला ले लिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगा शॉकिंग डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट्स पर सबसे ज्यादा खतरा!