Bigg Boss 18: टाइम गॉड Shrutika ने इस बार पलट दी बाजी, किसने किस पर किया नॉमिनेशन का वार?
Bigg Boss 18 Nominations: 'बिग बॉस 18' में आए दिन नए-नए ड्रामा और बवाल देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो से तीन कंटेस्टेंट्स का एविक्शन हुआ है। अब एक बार फिर शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई और इस बार टाइम गॉड श्रुतिका ने पूरी बाजी कैसे पलट दी है, कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है, चलिए आपको बताते हैं।
श्रुतिका को इम्युनिटी गिफ्ट बांटने का मौका
श्रुतिका को सबसे पहले इम्युनिटी गिफ्ट बांटने का मौका मिला, सबसे ज्यादा वो किसी कंटेस्टेंट को 5 गिफ्ट दे सकती थीं और कम से कम 1 गिफ्ट। ऐसे में श्रुतिका ने अपनी पिछली गलतियों को ना दोहराते हुए करणवीर और चुम को 5-5 गिफ्ट्स दिए वहीं शिल्पा और चाहत को 4-4, रजत और कशिश को 3-3, विवियन और सारा को 2-2 जबकि ईशा और अविनाश को 1-1 गिफ्ट दिया। इसका ये मतलब रहा कि अगर किसी को करण और चुम को नॉमिनेट करना है तो उन्हें कम से कम 5 कंटेस्टेंट्स द्वारा नॉमिनेट किया जाना चाहिए।
किसने-किसे किया नॉमिनेट?
अविनाश मिश्रा ने सबसे पहले सारा और कशिश को नॉमिनेट किया है। वहीं करणवीर ने ईशा और सारा को नॉमिनेट किया है। रजत ने चाहत और सारा को नॉमिनेट किया है जबकि ईशा ने चाहत और कशिश पर नॉमिनेशन का वार किया, विवियन ने भी चाहत और कशिश को ही बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है। शिल्पा ने अविनाश और चाहत को नॉमिनेट किया है। कशिश ने चाहत और शिल्पा को नॉमिनेट किया है। वहीं सारा ने शिल्पा और करणवीर को नॉमिनेट किया है।
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, कशिश कपूर, चाहत पांडे, सारा खान, ईशा सिंह। अब इन कंटेस्टेंट्स में से किसका सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो जाएगा, ये देखना होगा।
यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun की दरियादिली का मिला सबूत, पिछले शो की पूरी प्राइज मनी कर डाली डोनेट