Bigg Boss 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में हो गया 'खेल', इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म!
Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: बिग बॉस 18 में इस बार तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस ने एक टास्क के जरिए रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को नॉमिनेट किया है। इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट मिड वीक में एविक्ट हो जाएगा। अब बिग बॉस 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के नतीजों ने हैरान कर दिया है। आखिर किस कंटेस्टेंट को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं, चलिए आपको बताते हैं।
रजत, श्रुतिका और चाहत में के किसे कम वोट्स?
रजत दलाल की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सपोर्ट कर रही है। ऐसे में रजत का बाहर निकलना तो काफी मुश्किल है। अब ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से नतीजे कुछ इसी तरह के निकलकर सामने आ रहे हैं। सबसे ऊपर रजत दलाल हैं जिन्हें अब तक सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं, फिर नाम चाहत पांडे का आ रहा है, जो दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद श्रुतिका अर्जुन का नाम सामने आ रहा हैं जिन्हें अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं।
श्रुतिका का सफर होगा खत्म?
बिग बॉस 24*7 के एक्स पर पोस्ट के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं। इसका मतलब ये है कि अगर ऐसा ही रहा तो श्रुतिका का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाएगा। मिड वीक के दौरान ही बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को बेघर कर देंगे।
इस बार बिग बॉस में मिड वीक एविक्शन का धमाका होने वाला है, जो गुरुवार को देखने को मिलेगा। इस एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। मिड वीक एविक्शन फिनाले से महज एक हफ्ते पहले होने वाला है, जो उस कंटेस्टेंट के लिए बड़ा झटका होगा जो घर से बाहर जाएगा।
बिग बॉस में होगा डबल एविक्शन!
बिग बॉस इस बार सिर्फ मिड वीक एविक्शन नहीं, बल्कि डबल एविक्शन भी करने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि इस बार दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले से पहले ही समाप्त हो सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दोनों कंटेस्टेंट्स श्रुतिका, रजत या चाहत पांडे में से होंगे, या फिर मिड वीक एविक्शन के बाद नया नॉमिनेशन किया जाएगा और वीकेंड के वार पर एक और कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Emergency पर पहले बनी फिल्म पर कंगना का बड़ा दावा, डायरेक्टर को देनी पड़ी थी जान