Bigg Boss 18: फैमिली को देख भर आईं आंखें, Eisha Singh की मां ने बताया बेटी का Shalin से क्या रिश्ता?
Bigg Boss 18 Promo Family Week: 'बिग बॉस 18' के फिनाले को अब बस 2 हफ्ते का समय बचा है, ऐसे में शो उस मुकाम पर जा पहुंचा है जहां घरवालों की किस्मत का फैसला जल्द ही जनता के सामने आने वाला है। इसी बीच शो में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट्स की आंखें अपने फैमिली मैंबर्स को देखने के बाद नम हो जाएंगी। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें चाहत पांडे की मां, ईशा सिंह की मां, शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन डीसेना की पत्नी घर में एंटर होती हैं। इसके अलावा अविनाश मिश्रा भी अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस दौरान क्या-क्या हुआ है।
घरवालों की आंखों में आए आंसू
सबसे पहले घर में अविनाश मिश्रा की मां जाती हैं, प्रोमो में दिखाया गया कि अविनाश की मां बहुत ही शांत स्वभाव और नम्रता के साथ उनसे मुलाकात करती हैं। वहीं जब शिल्पा शिरोडकर की बेटी की एंट्री हुई तो अपनी बेटी को इतने दिनों बाद देखकर शिल्पा अपने आंसू रोक नहीं पाईं। शिल्पा को यूं रोता हुए देख सभी की ही आंखें भर आईं। चुम दरांग भी काफी इमोशनल नजर आईं।
मां को देखकर रोईं ईशा और चाहत
वहीं चाहत पांडे की मां की एंट्री के साथ भी कई सारे इमोशन्स देखने को मिले। चाहत फूट-फूट कर रोते हुए तो नजर आईं ही लेकिन साथ ही उनकी मां का बेबाकपन भी देखने को मिला। चाहत की मां ने रजत दलाल और अविनाश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अविनाश के बारे में हमेशा चाहत ने एक ही बात बोली है कि वो बहुत बड़ा लड़कीबाज है। इसके साथ ही ईशा सिंह भी अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल नजर आईं। प्रोमो में ईशा भी काफी रोते हुए नजर आ रही हैं।
ईशा सिंह की मां ने शालीन पर की बात
पिछले काफी दिनों से ईशा सिंह और उनके बेकाबू कोस्टार शालीन भनोट को लेकर चल रहीं अफवाहों पर ईशा सिंह की मां ने बात की। एक इंटरव्यू में ईशा की मां ने बताया कि शालीन के साथ ईशा का रिश्ता सिर्फ दोस्ती वाला है। जैसे ईशा का नाम उसके हर कोस्टार के साथ ही जुड़ जाता है वैसे ही शालीन के साथ भी उसका रिश्ता है। ईशा की मां ने कहा कि शालीन जब भी फिल्म सिटी आते हैं तो आकर जरूर उनसे भी मिलते हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है जैसे कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Big Boss OTT 2 की कंटेस्टेंट नए साल पर होगी एक्सपोज, बेबिका को कौन देगा खास गिफ्ट