होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss में बड़ा बवाल, चाहत पांडेय के टारगेट पर रजत दलाल, बोलीं - जब ट्विटर पर ट्रेंड...

Bigg Boss Big Change: बिग बॉस 18 के घर में तो घमासान मचा हुआ है, ऐसा लग रहा है कि ये कोई घर नहीं बल्कि जंग का मैदान है। अब रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच तकरार हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
01:42 PM Nov 15, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss Big Change: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का घर हो और हंगामा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पिछले कुछ दिनों से तो लगातार ही ऐसा देखने को मिल रहा है। बीते दिन के एपिसोड में तो पहले अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Rathi) के बीच हाथापाई हुई और फिर चाहत पांडे (Chahat Pandey) और चुम दरांग (Chum Darang) के बीच धक्का-मुक्की हुई। वहीं अब एक बार फिर से चाहत और रजत के बीच किसी बात को लेकर घमासान होने लगा है। इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

एक दूसरे के पास्ट को लेकर कसा तंज

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजत ने पहले चाहत पर वार करते हुए कहा कि तुम्हारे कर्मों का फल है कि तुम यहां बैठी हो। इस बात पर वो भड़क गईं और रजत पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम तो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। इतना कहना था कि रजत का गुस्सा तो सातवें आसमान पर पहुंच गया और बोले कि जितना तेरा दिमाग है ना तू उतना ही बोलेगी।

यह भी पढ़ें: नॉमिनेटेड 7 कंटेस्टेंट में से किसे मिल रहा जनता का प्यार, कौन होगा बेघर? जानें क्या कहती है पब्लिक

Advertisement

चाहत हुई आग बबूला

रजत के तू-तड़ाक से बात करने पर चाहत तो भड़क ही गईं। उन्होंने कहा कि तुम तू-तू करके बात मत करो। इस पर रजत ने बोला कि ऐसे ही बोलुंगा तेरे बसकी जो हो तू वो कर ले। चाहत ने रजत को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा कि अरे जाओ यार। उसने नए टाइम गॉड को रजत को अपने तेवर दिखाए।

प्यार के बदले डबल प्यार देने की कही बात

गुस्से में लाल हुई चाहत पांडे ने नए टाइम गॉड बने रजत दलाल को ऐसा आईना दिखाया कि घरवाले भी देखते रह गए। ये तो आप जानते ही हैं कि वो जब बोलने पर आती हैं तो किसी से भी नहीं डरती हैं। एक्ट्रेस ने रजत की बदतमीजी पर जवाब देते हुए कहा कि आप प्यार से बात करोगे डबल प्यार मिलेगा, नफरत दोगे तो भैंस की पूंछ दूंगी।

विवियन के बाद रजत बने नए टाइम गॉड

पहले विवियन डीसेना घर के टाइम गॉड थे, लेकिन अब बड़ा बदलाव हुआ और बिग बॉस के द्वारा दिए टास्क को जीतकर रजत दलाल नए टाइम गॉड बन गए हैं। ऐसे में नई पावर मिलने के बाद से ही रजत के तो तेवर ही बदल गए हैं। उन्होंने पावर मिलते ही कई सारे रुल्स भी चेंज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav पर भोजपुरी एक्ट्रेस का गंभीर आरोप, बोलीं मेरा वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat PandeyRajat Dalal
Advertisement
Advertisement