Bigg Boss 18: सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान लीक, नहीं आएगी फैमिली पर खूब होगा धमाल
Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इस वक्त खूब चर्चा में है। अब शो हर रोज अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में जाहिर है कि शो को लेकर तमाम तरह की बातें होंगी और हर कोई फिनाले का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच अब सलमान खान का जन्मदिन है, तो जाहिर है कि शो में इस 'वीकेंड का वार' कुछ तो खास होगा। आइए जानते हैं कि अब शो में क्या स्पेशल होने वाला है?
सलमान को मिलेगा सरप्राइज
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने वीकेंड का वार से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि #WeekendKaVaar Updates- Salman Khan Special, जिसमें बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के लिहाज से सलमान की फैमिली को बुलाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया है। इसके आगे पोस्ट में लिखा है कि मीका सिंह आए और सलमान के पॉपुलर गाने पर परफॉर्म किया।
क्या होगा खास?
इस पोस्ट में आगे जानकारी दी गई है कि कृष्णा अभिषेक, जग्गू दादा का एक्ट करेंगे। राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक, सलमान भाई के बारे में बात करते हैं और फिर टास्क के लिए घर में एंट्री करनी है। कंटेस्टेंट भी सलमान को स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे। पोस्ट में आगे कहा गया कि शिल्पा ने 'दिल दीवाना' पर डांस किया। करण और चुम ने 'तेरे नाम' के गाने 'तुमसे मिलना बातें करना' पर रोमांटिक डांस किया।
27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे
इसी पोस्ट में आगे जानकारी दी गई कि अविनाश और करण वीर ने सलमान के मशहूर गानों और हुकस्टेप्स किए। इसके अलावा गर्ल्स गैंग ने 'यार ना मिले' पर डांस किया। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर रिएक्ट भी किया है। गौरतलब है कि कल यानी 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे है। ऐसे में हर कोई भाईजान के जन्मदिन के लिए बेहद एक्साइटेड है।
वीकेंड का वार पर आते हैं सलमान खान
इस बार बिग बॉस ने भी सलमान खान को सरप्राइज देने का प्लान बनाया है और इसलिए शो में वीकेंड का वार और भी खास होने वाला है। देखने वाली बात होगी कि शो में इस बार सलमान के लिए और क्या खास होने वाला है। वहीं, अगर शो की बात करें तो सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं और वीकेंड का वार पर भाईजान जमकर घरवालों की क्लास भी लगाते हैं।
यह भी पढ़ें- इस साल इन हसीनाओं के साथ दिखे ‘मिस्ट्रीमैन’, एक का नाम तो तीन के साथ जुड़ा