गुजराती लड़का कौन? जिसके साथ जुड़ा Chahat Pandey का नाम, Salman के एक्सपोज के बाद उठे सवाल
Chahat Pandey Boyfriend Exposed: बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में एंटर हुए थे। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा को जमकर खरी खोटी सुनाई। चाहत पांडे की मां ने बेटी के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए रजत दलाल को भी आड़े हाथों लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे कि अब वीकेंड का वार पर काफी बवाल देखने को मिला। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत की मां ने किया दावा
दरअसल चाहत पांडे की मां ने घर के अंदर जाकर कहा कि चाहत पांडे का आज तक ना कोई बॉयफ्रेंड है और ना ही कोई होगा। चाहत की मां ने ये दावा तब किया जब अविनाश ने चाहत का बाहर कोई बॉयफ्रेंड होने की ओर इशारा किया था। चाहत की मां ने कहा कि अगर वो किसी अंधे शख्स के साथ भी चाहत की शादी कर देंगी तो भी उनकी बेटी खुशी-खुशी ऐसा कर लेगी।
कैरेक्टर की नेशनल टीवी पर उड़ाईं धज्जियां
अब चाहत पांडे और उनकी मां के इसी झूठ को बिग बॉस ने एक्सपोज कर दिया है। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान ने चाहत की कुछ पिक्चर्स सभी कंटेस्टेंट्स को दिखाईं जिसमें उन्हें किसी ने लव कहके एक तोहफा भेजा है। इससे पहले सलमान खान चाहत पांडे को गुजरात में कुछ-कुछ कहते हुए भी नजर आए।
गुजराती बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं चाहत?
दरअसल ऐसा दावा किया गया है कि चाहत पांडे अपने शो की शूटिंग के दौरान एक गुजराती बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं। अविनाश बार-बार शो में उसी शख्स की तरफ इशारा करते हैं। अब मेकर्स ने चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करते उनके कैरेक्टर की धज्जियां जरूर उड़ा दी हैं। क्योंकि उनकी मां ने दावा किया था कि उनकी बेटी का आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और अब नेशनल टीवी पर मां-बेटी के इसी दावे को मेकर्स ने नकार दिया है।
यह भी पढ़ें: फिनाले से पहले Bigg Boss ने किया बड़ा ‘खेला’, ‘लाडली’ को बचाने के लिए रोका डबल एविक्शन