होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18: 2 बार मिसकैरेज झेल चुकीं सारा, शो में छलका दर्द तो रो पड़े अरफीन खान

Sara Arfeen Khan In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और अरफीन खान के बीच तीखी बहस के बाद सारा अरफीन खान का दर्द छलका है। उन्होंने घरवालों से बातचीत के दौरान मिसकैरेज का दर्द शेयर किया।
09:58 AM Oct 18, 2024 IST | Jyoti Singh
Sara Arfeen Khan In Bigg Boss 18.
Advertisement

Sara Arfeen Khan In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी अटेंशन ग्रैब कर रहा है। बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा और अरफीन खान के बीच तीखी बहस देखने को मिली जिसके बाद अविनाश को घर से इविक्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ घंटे बाद ही घर में उनकी न सिर्फ दोबारा एंट्री हुई, बल्कि राशन बांटने का अधिकार भी उन्हें ही दिया गया।

Advertisement

उधर, अविनाश की बिग बॉस में दोबारा एंट्री से अरफीन खान और उनकी वाइफ सारा अरफीन खान बिल्कुल खुश नहीं दिखे। इस दौरान दोनों ने घरवालों से अपने स्ट्रगल पर बात की और अविनाश की टिप्पणी पर दर्द भी बयां किया। बातचीत के दौरान सारा ने खुलासा किया कि वो 2 बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।

सारा खान का छलका दर्द

बता दें कि पिछले एपिसोड में राशन टास्क के बाद अविनाश मिश्रा और अरफीन खान में काफी बहस हो गई थी। इस दौरान अविनाश ने अरफीन खान के माइंड कोचिंग के पेशे पर टिप्पणी की थी। अब अरफीन की पत्नी सारा खान का इस पर दर्द छलका है।

Advertisement

उन्होंने घरवालों के सामने बातचीत में कहा, 'अरफीन और मेरा घर में लगातार मजाक बन रहा है। यहां तक कि बिग बॉस की तरफ से भी, सिर्फ हमारे पेशे की वजह से? माइंड कोच बनना कोई अपराध तो नहीं है। यही हमारी आजीविका है।'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वो 5 मौके जब Vivian Dsena हुए ट्रोल, कभी चुगली तो कभी दादागिरी

मिसकैरेज के वक्त अरफीन नहीं थे साथ

सारा अरफीन खान ने कहा, 'हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारा अपने प्रोफेशन के लिए योगदान है, जिसकी वजह से हमें कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के लिए वक्त नहीं मिलता है। जब मेरा दो बार मिसकैरेज हुआ उस वक्त अरफीन को लंदन से इंडिया जाना पड़ा क्योंकि उनका सेमिनार था 500 लोगों के साथ। शादी के 10 साल बाद हमने जुड़वा बच्चों को खो दिया। दो बार मिसकैरेज हुआ लेकिन उस वक्त भी मैंने अरफीन से कहा कि आप जाओ क्योंकि वहां लोग आपके लिए रुके हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'वो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण क्षण था, फिर भी हम इसे एक साथ एक्सपीरियंस नहीं कर सके। ऐसा नहीं है कि मैं बार-बार बच्चे पैदा कर रही थी। इसके बावजूद हमारे प्रोफेशन को टारगेट किया जा रहा है।' ये कहते हुए सारा काफी इमोशनल हो जाती हैं और गुस्से में वहां से चली जाती हैं। वहीं दूसरी ओर अरफीन खान फूट-फूटकर रोने लग जाते हैं।

शिल्पा शिरोडकर के सामने हुईं इमोशनल

शिल्पा शिरोडकर से बातचीत करते हुए सारा आगे कहती हैं, 'बार-बार हमें कहा जाता है कि हम माइंड कोच हैं। क्या हम बिग बॉस का गेम नहीं खेल सकते हैं? क्यों हम अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर यहां आए हैं। हम क्या यहां लोगों का माइंड रीड करने के लिए आए हैं। मैंने पहले ही बोल दिया था कि मुझे सिर्फ गेम खेलना है। मैंने और अरफीन ने बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बैठना भी बंद कर दिया है, ताकि हम एक-दूसरे के दिमाग को प्रभावित न कर सकें। क्या हम पागल हैं?' गौरतलब है कि अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के लाइफ कोच हैं। दोनों अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर बिग बॉस 18 में आए हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement