Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन, फिनाले से पहले बेघर होंगे ट्राफी के दावेदार
Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस 1 हफ्ते का वक्त बचा है। 19 जनवरी को शो का विजेता मिल जाएगा। उससे पहले घर में काफी बवाल देखने को मिल रहा है। फिनाले से पहले घर में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट जाएगा। जी हां, मिड वीक एविक्शन के साथ-साथ इस हफ्ते डबल एविक्शन का बम भी फूटने वाला है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किन दो कंटेस्टेंट्स पर एविक्ट होने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है।
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
सबसे पहले आपको बता दें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं। इन तीनों ही कंटेस्टेंट्स को खुद बिग बॉस ने एविक्ट किया है। रजत दलाल की एक गलती उनकी टीम पर भारी पड़ गई। दरअसल बिग बॉस ने तीनों टीमों को एक टास्क दिया था कि उन्हें समय की गिनती करनी है। इसी टास्क में बिग बॉस ने कहा था कि पीछे बैठे दोनों कंटेस्टेंट्स समय को काउंट नहीं कर सकते हैं लेकिन रजत दलाल ने पीछे बैठकर भी समय काउंट किया और इसलिए उन्हें बिग बॉस ने खुद ही नॉमिनेट कर दिया।
मिड वीक एविक्शन से जाएगा कंटेस्टेंट
अब सबसे पहले तो मिड वीक एविक्शन जो गुरुवार को होने वाला है, वो बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगा। इस दौरान श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे पर सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। मिड वीक एविक्शन फिनाले से सिर्फ 1 हफ्ते पहले होना वाकई बहुत बड़ा झटका होगा उस कंटेस्टेंट के लिए जो घर से बेघर होने वाला है।
डबल एविक्शन का वार
बिग बॉस इस बार सिर्फ मिड वीक एविक्शन ही नहीं, बल्कि डबल एविक्शन का वार भी कंटेस्टेंट्स पर करने वाले हैं। जी हां, बिग बॉस के घर में इस बार डबल एविक्शन होगा और कोई दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले आते-आते खत्म हो जाएगा। हालांकि ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है कि दोनों कंटेस्टेंट्स रजत, श्रुतिका और रजत में से ही होंगे या फिर मिड वीक एविक्शन के बाद दोबारा नॉमिनेशन कराए जाएंगे ताकि वीकेंड का वार पर एक और कंटेस्टेंट को बाहर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss का दोगलापन, Eisha को बचाया पर Rajat-Shrutika-Chahat की ली बलि