whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब

Bigg Boss 18 Shocking Eviction After Shilpa: बिग बॉस 18 में मिड-वीक इविक्शन में शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गई हैं। शिल्पा के बाद एक अब इस कंटेस्टेंट का शॉकिंग इविक्शन होने वाला है।
03:46 PM Jan 15, 2025 IST | Hema Sharma
bigg boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा out  ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब
बिग बॉस 18 शिल्पा शिरोड़कर के बाद किसका इविक्शन

Bigg Boss 18 Shocking Eviction After Shilpa: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले वीक अब सिर्फ कुछ कदमों की दूरी पर है। इससे पहले ही फिनाले वीक में आने के बाद भी शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का शॉकिंग इविक्शन हो गया है। आने वाले एपिसोड में शिल्पा का बेघर होने वाला सीन दिखने वाला है जो मिड-वीक इविक्शन है। वहीं अब एक और ऐसे कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जो घर से बेघर होने वाला है वो भी शिल्पा के ठीक बाद। बिग बॉस ने ये पहले ही बता दिया था कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा और शो को मिल जाएंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट। आइए जान लेते हैं कि वो कौन है जो ट्रॉफी के नजदीक आने के बाद भी ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाएगा या बन पाएगी क्या कहता है ताजा प्रीडिक्शन...

Advertisement

टॉप 5 में कौन

बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाले फैन पेज The Khabri पर शेयर हुए पोस्ट में टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। वहीं लिस्ट से एक नाम गायब है, आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल, अपने ही जवाबों में फंसे ‘पलटू’

Advertisement

ईशा हो सकती हैं इविक्ट

बिग बॉस 18 की लेटेस्ट प्रीडिक्शन रैंकिंग लिस्ट में से ईशा सिंह का नाम गायब है, ऐसे में ये साफ है कि फिनाले के करीब पहुंचने के बाद भी वो इविक्ट हो गई हैं। उनके शॉकिंग इविक्शन से सभी हैरान हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर तो चुम के इविक्ट होने का वीडियो वायरल हो रहा था। हालांकि ये रिजल्ट प्रीडिक्शन रैंकिंग लिस्ट के हिसाब से है, असली रिजल्ट को शो में ही पता चलेगा।

Advertisement

Bigg Boss 18 Shocking Eviction After Shilpa

चुम निकलीं असली खिलाड़ी

बिग बॉस के घर में टोटल 14 फीमेल कंटेस्टेंट थे, जिनमें से 10 तो शुरुआत से ही थे जैसे सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडेय, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग आए थे। वहीं 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए थे, जैसे इडिन रोज, अदिति, यामिनी मल्होत्रा और कशिश कपूर। ऐसे में सभी को पीछे छोड़कर चुम ने बाजी मार ली है और वो टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘Rajat Dalal भरोसे के लायक नहीं’, Bigg Boss 18 से बेघर होते ही चाहत के 5 शॉकिंग खुलासे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो