Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन, रजत, श्रुतिका या चाहत किसका कटेगा पत्ता?
Bigg Boss 18 Mid-Week Eviction: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। फिनाले करीब है, और घर में अभी सिर्फ 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। वहीं बीते दिन घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ और जिसमें रजत की एक गलती की वजह से पूरी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। ये तो फैक्ट है कि शो का विनर सिर्फ एक ही होगा ऐसे में अन्य का बाहर जाना तय है। अब 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है और इससे पहले का एक नॉमिनेशन तो हो चुका है। इस नॉमिनेट टीम में से भी एक मिड इविक्शन में बाहर होने वाला है।
कौन-कौन हुए नॉमिनेट
फिनाले से पहले घर में एक और नॉमिनेशन हो चुका है। इस हफ्ते 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडेय का नाम है। दरअसल टास्क के दौरान चाहत समय की गिनती करना भूल गई और रजत ने बड़ा ब्लंडर करते हुए नियम का उल्लंघन किया। यही वजह रही कि बिग बॉस ने उन्हें इस टास्क से बाहर कर दिया और पूरी टीम एक गलती की वजह से नॉमिनेट हो गई।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में चुम से हुई चूक, विवियन ने भी किया अपना नुकसान
अब होगा मिड वीक इविक्शन
अब बारी है मिड वीक इविक्शन की जिसकी जानकारी बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak ने दी। दरअसल एक पोस्ट आया है जिसमें लिखा है कि रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडेय के बीच होगा मिड वीक इविक्शन। अब बात ये खास है कि आखिर कौन होगा इस बार घर से बाहर। वहीं किसे मिलेगी राहत की सांस। हालांकि ये तो तय है कि इस बार डबल इविक्शन होने वाला है।
लोगों कमेंट कर बताया इविक्ट होने वाले का नाम
अब सोशल मीडिया पर जनता ने भी एक्टिव नेस दिखाते हुए कमेंट किए हैं। अधिकतर लोगों ने रजत दलाल का नाम लिया है कि उन्हें घर से बाहर कर दिया जाए। वहीं कुछ ने श्रुतिका अर्जुन का नाम भी लिया है, चाहत का नाम भी लिस्ट में है लेकिन उन्हें बाहर निकालने वाले वोट कम ही मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की 5 बेहूदा स्टेटमेंट, जिनसे फिनाले की राह और होगी मुश्किल