Shrutika Arjun ने कैसे एक्सपोज किया बिग बॉस का गेम, ताजा वीडियो में मिला सबूत
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस के हर सीजन में मेकर्स पर कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति बायस्ड होने का आरोप लगता रहा है। इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। विवियन डीसेना को बिग बॉस पहले ही अपना लाडला घोषित कर चुके हैं लेकिन अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की तरफ भी उनकी बॉयसनेस का सबूत कई बार देखने को मिला है। एक बार फिर बिग बॉस ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। यह तो सबको पता है कि बिग बॉस 18 में 'चुगली गैंग' एक्टिव है। इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए जब श्रुतिका अर्जुन ने अपना मुंह खोला तो बिग बॉस ने बीच में कटाक्ष करते हुए उनकी बोलती ही बंद कर दी।
श्रुतिका कर रही थीं पर्दाफाश
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि श्रुतिका अर्जुन 'चुगली गैंग' यानी अविनाश, ईशा सिंह और विवियन डीसेना का पर्दाफाश करने की कोशिश करती हैं। श्रुतिका घरवालों के सामने अविनाश मिश्रा से कहती हैं कि उनके ग्रुप का एक सदस्य अच्छी तरह से पॉलिटिक्स खेल रहा है। विवियन तो कहीं खो गया है। पहले विवियन को नॉमिनेट किया। इसके बाद विवियन से शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करवा दिया। यह मजेदार गेम है।
यह भी पढ़ें: Karanveer ने Rajat को धक्का क्यों मारा? सामने आई असली सच्चाई, गलती किसकी
बिग बॉस फिर हुए बायस्ड
श्रुतिका यहीं पर नहीं रुकती हैं और आगे कहती हैं कि ग्रुप ने विवियन डीसेना को व्हील चेयर बना दिया है। उसे दो हफ्ते से यूज किया जा रहा है। श्रुतिका बोल ही रही होती हैं कि तुरंत ही बिग बॉस उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि सच में घर बहुत कन्फ्यूज है। इस घर के रिश्ते भी बहुत कन्फ्यूज्ड हैं। हमें डिफिकल्टी बढ़ानी थी इसलिए हमने श्रुतिका को चुना जिससे वह रोज घर में कन्फ्यूजन पैदा करें।
बिग बॉस श्रुतिका अर्जुन से आगे कहते हैं कि अविनाश मिश्रा ने विवियन को नॉमिनेट किया या फिर विवियन ने शिल्पा को नॉमिनेट किया। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो आप उनकी वकील क्यों बन रही हैं। इसके बाद बिग बॉस ने बहुत शातिर तरीके से चुगली गैंग का पर्दाफाश होने से बचा लिया।
पहले भी कई बार दिखी बॉयसनेस
अब सवाल यह उठता है कि आखिर बिग बॉस चुगली गैंग अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना का पर्दाफाश करते वक्त बीच में हस्तक्षेप क्यों करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने करणवीर मेहरा और दिग्विजय राठी की बातचीत को बीच में रोक दिया था। एक बार फिर उन्होंने श्रुतिका अर्जुन को शांत करवा दिया। बिग बॉस के इस बर्ताव पर अब फैंस भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिग बॉस हमेशा से कलर्स फेस की तरफ बायस्ड रहते हैं। उनका यही रवैया रहा तो बिग बॉस 18 का विनर भी इनमें से कोई एक हो सकता है।