Tajinder Bagga का पैंतरा काम आया, नहीं होंगे बेघर; इस कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता
Tajinder Bagga: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में अब सभी कंटेस्टेंट्स समझ चुके हैं कि कब उन्हें रिश्ते बनाने हैं और कब उन्हें गेम खेलना है। हर कोई चतुराई से आगे बढ़ रहा है। सबका गेम प्लान हर दिन बदल रहा है। कभी कोई षड्यंत्र रच रहा, तो कभी कोई अपने ही लोगों पर वार कर रहा है। अब शो में कुछ न करने वाले तेजिंदर बग्गा भी एक्टिव हो गए हैं। बग्गा जी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में अब वो भी साजिशें रचते हुए नजर आ रहे हैं।
बग्गा जी ने चली कौन-सी चाल?
हाल ही में बग्गा जी ने शो में एक पैंतरा खेला है। वो चुम दरांग के साथ वापस पैचअप करने के लिए उन्हें मैनिपुलेट करते हुए नजर आए हैं। वो श्रुतिका की मदद से पहले चुम को बुलाते हैं और फिर अपनी सफाई पेश करते हैं कि उन्होंने एविक्शन के लिए चुम का नाम क्यों लिया था जबकि उन दोनों के बीच सब ठीक था। आपको बता दें, जब बग्गा जी ने चुम का नाम बेघर किए जाने के लिए लिया तो फैंस और चुम सभी हैरान थे। अब बग्गा ने अपनी इस हरकत के लिए उनसे माफी मांगी है और इस दौरान वो अपनी आंखों में आंसू भी ले आए, जिन्हें देखकर एक बार फिर चुम का दिल पिघल गया।
क्या इस हफ्ते बग्गा जी नहीं होंगे बेघर?
दूसरी तरफ अब बग्गा जी के लिए एक अच्छी खबर है। वैसे तो वो इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं और उनके शो से आउट होने के चांस काफी ज्यादा थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते तेजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर से बाहर नहीं होंगे। वो शो में एक हफ्ता और निकालने में कामयाब हो ही जाएंगे। दरअसल, अब जो वोटिंग ट्रेंड सामने आए हैं उसके मुताबकि बग्गा जी सेफ हैं और वो कोई और कंटेस्टेंट है जो बिग बॉस से बाहर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Hina Khan को कैंसर के दर्द के बीच Google से मिली खबर, सर्च में टॉप 5 में रही एक्ट्रेस
कौन होगा इस हफ्ते एलिमिनेट?
वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब इस लिस्ट में टॉप पर दिग्विजय राठी आ गए हैं और दूसरे नंबर पर करण वीर मेहरा हैं। इसके बाद विवियन डिसेना हैं और फिर चाहत पांडे और तेजिंदर बग्गा को वोट्स आ रहे हैं। लेकिन सबसे कम वोट एडिन रोज को मिल रहे हैं। ऐसे में उनका इस शो से इसी हफ्ते पत्ता कट सकता है। एडिन रोज सबसे ज्यादा खतरे में हैं और उनका गेम भी काफी कमजोर है।