होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

BB 18: अदिति के बाद एक और एविक्शन, वीकेंड का वार में इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 से अदिति मिस्त्री का सफर खत्म हो गया। उनके बाद वीकेंड का वॉर में एक और एविक्शन हो गया है। आइए जानते हैं कि किसका सफर घर से खत्म हुआ है।
06:36 AM Nov 30, 2024 IST | Jyoti Singh
Bigg Boss 18 Elimination.
Advertisement

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में बिग बॉस ने अनाउंस कर दिया था कि घर में डबल एविक्शन होगा। बीते दिन घरवालों से कम कनेक्शन के आधार पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति शर्मा घर से एविक्ट हो गईं। हालांकि ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं हुआ क्योंकि वीकेंड का वॉर में एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हो गया है। कुल 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से जिसका सफर खत्म हुआ है, वह तजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं।

Advertisement

तजिंदर हुए घर से एविक्ट

बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज 'खबरी भाई' ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है, जिसके मुताबिक तजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस 18 के घर से एलिमिनेट हो गए हैं। हालांकि उनका एलिमिनेशन वीकेंड का वॉर पर ही देखने को मिलेगा। एक ही हफ्ते में डबल एविक्शन होने के बाद घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं।

यह भी पढ़ें: BB 18: चाहत और रजत ने किया रोमांटिक डांस, क्या घर में शुरू हो रही नई प्रेम कहानी?

Advertisement

ये 7 कंटेस्टेंट्स थे नॉमिनेट

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान और तजिंदर पाल सिंह बग्गा शामिल थे। बीते दिन जो लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स आए थे, उनमें भी देखने को मिला था कि सबसे कम वोट सारा और तजिंदर को मिले हैं। हालांकि सारा इस बार भी बेघर होने से बच गईं जबकि तजिंदर इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं।

एविक्शन से खुश हुए फैंस

उधर, जैसे ही खबर आई कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस 18 के घर से नॉमिनेट हो गए हैं, तो फैंस ने भी राहत की सांस ली। दरअसल, जब से तजिंदर शो में आए थे, उन्होंने आमतौर पर चुप ही देखा गया। हालिया एक या दो हफ्ते से वह घर में एक्टिव हुए थे लेकिन करणवीर मेहरा को ताने मारने के अलावा उनका घर में कोई योगदान नजर नहीं आ रहा था।

अदिति के सबसे कम कनेक्शन

बता दें कि बीती रात आए एपिसोड में तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया जहां अन्य घरवालों को बताना था कि उनकी बॉन्डिग तीनों में से किससे सबसे ज्यादा है। इस प्रक्रिया के दौरान एडिन और यामिनी के कनेक्शन घरवालों के साथ ज्यादा निकले। वहीं अदिति के कम कनेक्शन होने की वजह से उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement