Bigg Boss 18 के शॉकिंग टॉप 5, लिस्ट से बाहर हुआ इस कंटेस्टेंट का नाम!
Bigg Boss Top 5 Popular Contestants:'बिग बॉस 18' का शो अपने आखिरी पड़ाव पर है और ऐसे में कंटेस्टेट्स अब खुले में गेम खेल रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स जमकर एक दूसरे पर वार कर रहे हैं। इस बार की ओरमैक्स की टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ने हैरान कर दिया है। आखिर कौन-कौन हैं उस लिस्ट में, चलिए आपको बताते हैं।
अविनाश मिश्रा
सबसे पहले हैरान कर देने वाली बात ये है कि अविनाश मिश्रा की एंट्री इस बार लिस्ट में हुई है। अविनाश का गेम पहले दिन से ही काफी स्ट्रॉन्ग रहा है। उन्होंने घर के हर मुद्दे पर अपनी राय रखी है। ऐसे में शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे इन कंटेस्टेंट्स का नाम लिस्ट में आना उनके फैंस को बड़ी राहत दे रहा है।
शिल्पा शिरोडकर
लिस्ट में चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर का नाम आ रहा है। शिल्पा का गेम भी पहले दिन से विवियन और करणवीर के ईर्द-गिर्द घूम रहा है। शिल्पा को काफी पॉपुलेरिटी भी मिल रही है। ऐसे में शिल्पा का गेम भी अप हो गया है, वो अब खुलकर सही को सही और गलत को गलत कह रही हैं।
करणवीर मेहरा
लिस्ट में तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा का नाम आ रहा है। ये बात चौंकाने वाली है क्योंकि करणवीर मेहरा ही पहले दिन से लिस्ट में टॉप करते आ रहे थे। लेकिन अब जब शो अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है तो करणवीर का नाम नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गया है।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। विवियन को पहले से ही शो की ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार कहा जा रहा है। सबसे मजबूत कंटेस्टेंट की बात करें तो विवियन का नाम लिस्ट में किसी ना किसी नंबर पर आएगा ही। विवियन को शो का लाडला भी कहा जा रहा है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो की ट्रॉफी को कौन अपने नाम करेगा।
रजत दलाल
इस हफ्ते के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो रजत दलाल सबसे पहले नंबर पर हैं। रजत की पॉपुलेरिटी पहले से ही काफी ज्यादा है, उसके अलावा रजत दलाल का गेम भी पहले से काफी इंप्रूव होता चला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड Shrutika ने इस बार पलट दी बाजी, किसने किस पर किया नॉमिनेशन का वार?