Twitter पर Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा हैशटैग यूज होने की आई लिस्ट
Bigg Boss 18 Twitter Trend: बिग बॉस 18 का फिनाले अब काफी नजदीक आ गया है। शो को खत्म होने में अब बस 2 हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में अब शो जीतने की रेस भी तेज हो गई है। फिलहाल कशिश कपूर घर से बेघर हो गई हैं और ऐसी खबरे हैं अभी एक और एविक्शन होगा जिसके बाद टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। इसी बीच ट्विटर पर किस कटेंस्टेंट के हैशटैग का सबसे ज्यादा यूज हुआ है, उसकी एक लिस्ट भी आ गई है। चलिए आपको बताते हैं ट्टिटर पर ट्रेंड होने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में।
करणवीर मेहरा ने रचा इतिहास
ट्विटर पर ट्रेंड होने के मामले में करणवीर मेहरा ने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का रैंक हासिल कर लिया है। करणवीर मेहरा का हैशटैग 1.1 मिलियन बार यूज हो चुका है। इसका मतलब साफ है सबसे ज्यादा चर्चित हैशटैग करणवीर मेहरा का ही है। सबसे ज्यादा उन्हीं के बारे में बात सोशल मीडिया पर हो रही है।
करणवीर के बाद विवियन का नाम
ट्विटर पर सबसे ज्यादा हैशटैग यूज होने के मामले में करणवीर मेहरा के बाद विवियन डीसेना का नाम सामने आ रहा है। विवियन के बारे में 880.7K लोगों ने हैशटैग यूज किया है। विवियन भी इस बार के सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करने के एक मजबूत दावेदार हैं।
विवियन के बाद अविनाश मिश्रा का नाम
विवियन के बाद इस लिस्ट में अविनाश मिश्रा का नाम सामने आ रहा है। रजत दलाल की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में ट्विटर पर भी अविनाश के हैशटैग काफी भारी मात्रा में यूज हो रहे हैं। अविनाश के बारे में 383.6K हैशटैग का इस्तेमाल हुआ है।
लिस्ट में रजत और चाहत का नाम
इस मामले में टॉप 5 की लिस्ट में रजत दलाल और चाहत पांडे का नाम भी सामने आ रहा है। रजत दलाल के 303K हैशटैग यूज हुआ है जबकि चाहत पांडे के 298.2K हैशटैग अब तक यूज किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच Hina Khan का हुआ ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया फैंस का बीपी !