Vivian Dsena का फायदा उठा रहे ये 5 कंटेस्टेंट्स, शो में सेक रहे अपनी-अपनी रोटियां!
Vivian Dsena Game in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ था जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर के अंदर आए थे और उन्हें कुछ सलाह भी देकर गए। हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियां इन दिनों विवियन डीसेना बटोर रहे हैं, खासकर जब से उनकी पत्नी नूरन अली उनके दोस्तों अविनाश और ईशा पर सवाल उठाकर गई हैं। अब ऐसा लग रहा है कि विवियन डीसेना की आड़ में अब कई कंटेस्टेंट्स अपनी रोटियां सेक रहे हैं। आखिर कौन-कौन से ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, चलिए आपको बताते हैं।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा का गेम प्लान एक्सपोज हो चुका है। विवियन डीसेना की वाइफ ने जिस तरह अविनाश की दोस्ती पर सवाल उठाया है तभी से ही अविनाश पूरी तरह से सकपकाए हुए हैं। वो बार-बार विवियन के पास जा रहे हैं और अपनी सफाई उन्हें पेश कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अविनाश को भी विवियन की अहमियत का पता चल चुका है और वो गेम में उन्हें भी यूज कर रहे हैं।
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर ने पहले दिन से ही विवियन डीसेना के साथ अच्छी दोस्ती कर ली थी। शिल्पा ने पूरे गेम में विवियन और करणवीर के एंगल का ही इस्तेमाल किया है। कभी वो विवियन के पास जाकर उन्हें सफाई देते हुए नजर आई हैं तो कभी वो करणवीर को अपनी दोस्ती पर सफाई देती हैं। शिल्पा अभी भी विवियन के पास बार-बार जाकर उनसे माफी मांग रही हैं।
चाहत पांडे
चाहत पांडे एक ऐसी सदस्य हैं जिन्होंने कभी भी विवियन से ज्यादा बात नहीं की है। चाहत और विवियन की कभी बनी भी नहीं है, लेकिन अब गेम में वो भी फ्रंट फुट पर आ गई हैं और जमकर विवियन का इस्तेमाल करने लगी हैं। हाल ही में हमने चाहत को भी विवियन के पास जाकर उनसे बात करते हुए देखा।
श्रुतिका अर्जुन
श्रुतिका अर्जुन भी गेम में आजतक विवियन के साथ बात करते हुए नहीं दिखी थीं। लेकिन अब हाल ही में विवियन की मजबूरी को देखते हुए श्रुतिका ने भी विवियन के मैटर पर अपनी बात रखकर ऐसा लगा कि उनके स्क्रीन टाइम को यूज करने की कोशिश की।
चुम दरांग
चुम दरांग ने भी विवियन को मौका देखकर अपनी बात समझाने की कोशिश की। चुम ने भी विवियन को अविनाश और ईशा से दोस्ती को लेकर सवाल करने के लिए भी कहा। अब विवियन को ये बातें समझाने के पीछे चुम की क्या मंशा थी, ये तो वही बेहतर बता सकती हैं।
यह भी पढ़ें: नैगेटिव पब्लिसिटी के बाद भी Karanveer Mehra को विनर बनाएंगी 5 खूबियां, दोहराएंगे शो का इतिहास