Bigg Boss 18: Vivian की चाल या गिल्ट, टिकट टू फिनाले ठुकराने की वजह क्या?
Bigg Boss 18 Ticket To Finale Task: बिग बॉस 18 धीरे-धीरे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। शो के इतिहास में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जो इससे पहले आज तक नहीं देखने को मिला। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच टिकट टू फिनाले टास्क हुआ। टास्क के दौरान विवियन और चुम के बीच जीतने को लेकर काफी खींचातानी हुई जिसमें चुम को चोट भी लगी। इसके बावजूद दोनों के बीच टास्क चलता रहा। नतीजा यह हुआ कि संचालक रजत दलाल ने विवियन को टास्क का विनर घोषित किया।
विवियन डीसेना ना सिर्फ फिनाले में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट बने बल्कि घर के आखिरी टाइम गाॅड भी बने। ट्विस्ट तब आया जब विवियन ने गिल्ट की वजह से टिकट टू फिनाले को ठुकरा दिया। ऐसा करने के पीछे विवियन की चाल है या वाकई गिल्ट आइए जानते हैं।
टास्क के दौरान हुई खींचतानी
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि विवियन डीसेना और चुम दरांग एक-दूसरे को हराने के लिए फुल एनर्जी के साथ टास्क कंप्लीट करने की कोशिश करते हैं। टास्क के दौरान विवियन स्ट्रेचर को जोर से खींचते हैं और चुम को गेम से बाहर होने के लिए कहते हैं लेकिन चुम कोशिश करती रहती हैं। इस खींचातानी में चुम को चोट भी लग जाती है। टास्क कंप्लीट होने के बाद जब संचालक रजत दलाल से रिजल्ट अनाउंस करने के लिए कहा जाता है, जब वह विवियन को विनर घोषित करते हैं।
यह भी पढ़ें: विवियन डीसेना के लिए कब-कब बायस्ड हुए बिग बॉस, काम्या ने भी कबूला फिक्स्ड है विनर
विवियन ने ठुकराया टिकट टू फिनाले
बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि टिकट टू फिनाले विवियन डीसेना ने जीता है और इसके साथ ही वह घर के आखिरी टाइम गॉड बन गए हैं। हालांकि विवियन को अपनी जीत रास नहीं आती है। वह इस टाइटल को लेने से मना कर देते हैं। विवियन कहते हैं कि चुम को टिकट टू फिनाले दिया जाए। हालांकि चुम भी टिकट टू फिनाले लेने से साफ मना कर देती हैं।
विवियन का गिल्ट या चाल?
अब सवाल यह उठता है कि विवियन डीसेना ने वाकई गिल्ट में आकर यह फैसला लिया? यह तो साफ है कि इस फैसले से विवियन के दोस्त ईशा और अविनाश जरूर उनके खिलाफ हो गए हैं लेकिन फैंस ने उन्हें अभी से विनर घोषित कर दिया है। विवियन की दरियादिली फैंस को पसंद आ रही है।
माना जा रहा है कि विवियन ने फैंस की सिंपैथी हासिल करने के लिए ऐसा किया है, जिससे वह फैंस का दिल जीत सकें। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विवियन को वाकई पछतावा है कि उन्होंने एक टास्क के लिए चुम को चोट पहुंचाई। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान दोनों में से किसका पक्ष लेते हैं।