Vivian Dsena पहली बार खुलकर रोए, 80 दिन में वो मौके, जब धोखेबाजी पर भी टपके नहीं आंसू
Vivian Dsena Got Emotional: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक ऐसा नाम है जो हमेशा मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सामने आया है। उन्होंने किसी भी मौके पर अपने आपको कमजोर नहीं पड़ने दिया है। फिर चाहे दोस्तों से धोखेबाजी करने की बात हो या फिर टाइम गॉड बन घरवालों को परेशान करना। लेकिन अब वो घड़ी आ गई जब विवियन ने आंसू निकल पड़े। ये सब बिग बॉस के फैमिली वीक में हुआ जिसमें विवियन की वाइफ आई हैं। आइए आप भी अपनी आंखों से पूरा सीन देख लीजिए...
नूरन अली आईं विवियन से मिलने
बिग बॉस 18 के घर में न्यू ईयर के मौके पर फैमिली वीक सेलिब्रेशन किया जा रहा है। इस मौके पर सभी घरवालों से मिलने के लिए उनके परिवार वाले आए हैं। विवियन डीसेना से मिलने के लिए उनकी पत्नी नूरन अली आई हैं। हालांकि हमें पहले से ही इस बात की उम्मीद थी कि वही शो में आने वाली है। पत्नी को सामने देख विवियन खुद को रोक नहीं पाए और इमोशनल हो गए।
यह भी पढ़ें: Sangeeta Bijlani ने बिना नाम लिए Salman को किया एक्सपोज, छोटे कपड़ों पर बड़ा खुलासा
पत्नी को देख कमजोर पड़े विवियन
विवियन डीसेना ने घर में अपने अलग ही समीकरण बनाए हुए हैं। वो घर में किसी भी मुद्दे में बोलते हैं, हालांकि बीते कुछ समय से उन्होंने ये सब थोड़ा कम कर दिया है। घर में हर कोई कमजोर पड़ा लेकिन एक अकेले विवियन ही थे जिन्हें किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता था। मगर बीवी को सामने देख वो भी कमजोर पड़ गए। दरअसल नूरन ने विवियन को गले लगाया और उन्हें किस भी किया, ऐसे में विवियन ने बिग बॉस के रिक्वेस्ट की कि आपकी बहू आई है अब तो रिलीज कर दो।
रिलीज होते ही बीवी को लगाया गले
विवियन डीसेना को जैसे ही बिग बॉस ने रिलीज कहा तो वो फटाक से उठे और अपनी बीवी को गले लगा रोने लगे। हालांकि 80 दिनों में ऐसा अब तक नहीं हुआ, चाहे वो दोस्त करणवीर मेहरा को धोखा देना हो, या फिर शिल्पा के साथ रिश्ता बदलना। किसी भी मौके पर वो इमोशनल नहीं हुए। और तो और घर से किसी के इविक्ट होने पर भी उनके आंसू नहीं निकले। मगर बीवी को देख वो आंसूओं को रोक नहीं पाए और शो में पहली बार खुलकर रोते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा लड़कीबाज, टॉप 5 के नाम भी किए रिवील