फिनाले से पहले ही Vivian Dsena ने कर दिया बड़ा 'खेला', जीत ली शो की ट्रॉफी, जानिए कैसे?
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Won Hearts: बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर हर तरफ वो छा गए। विवियन डीसेना के एक जेस्चर की वजह से उन्हें शो की ट्रॉफी का सबसे बड़ा हकदार कहा जाने लगा है। यानी अगर कहें कि फिनाले आते-आते विवियन ने पूरी की पूरी गेम ही चेंज कर डाली है, तो कुछ गलत नहीं होगा। आखिर क्या किया है विवियन ने ऐसा, चलिए आपको बताते हैं।
चुम दरांग को दी टिकट टू फिनाले
विवियन डीसेना ने जिस तरह से अपना टिकट टू फिनाले जीतने के बाद चुम दरांग को देने का फैसला किया, वैसा आजतक बिग बॉस के इतिहास में देखने को नहीं मिला है। विवियन डीसेना ने पहले टास्क में काफी अच्छा परफॉर्म किया, उसके बाद जो टिकट उन्होंने जीती, उसे वापस चुम दरांग को देने का फैसला कर दिया। बिग बॉस ने विवियन से दो बार कंफर्म किया कि क्या वो ऐसा करना चाहते हैं, बावजूद इसके विवियन ने ना तो ईशा की सुनी और ना ही अविनाश की।
विवियन के जेस्चर ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। जिस तरह से फिनाले से 1 हफ्ते पहले विवियन ने ऐसा फैसला लिया है, उससे साफ है कि उन्होंने कई दिलों को जीता है। उनकी कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। वो अलग बात है कि विवियन ने जब टिकट वापस की तो चुम ने भी टिकट को नहीं लिया और आजतक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी कंटेस्टेंट पहले से ही टिकट टू फिनाले जीतकर फिनाले में नहीं गया है।
टास्क में हुई जबरदस्त लड़ाई
टिकट टू फिनाले टास्क में एक तरफ विवियन थे जिन्हें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा का फुल सपोर्ट था। दूसरी तरफ चुम दरांग थीं, जिन्हें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स सपोर्ट कर रहे थे। चाहत पांडे, श्रुतिका, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा चुम को सपोर्ट कर रहे थे। अब टास्क में तो चुम ने अपना पूरा दमखम दिखाया लेकिन रजत दलाल क्योंकि टास्क के संचालक थे इसलिए उन्होंने विवियन के हक में फैसला सुनाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट हो सकते हैं बेघर, Top 5 से बाहर होने के कारण रिवील