Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, क्या बेघर होने से बचेगी सारा की 'कशिश'
Bigg Boss 18 Voting Trends: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ घरवाले हिंसा पर उतारू हो रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग समीकरण बदलकर गेम में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। 9वां हफ्ता किसके लिए बुरी खबर लेकर आएगा यह तो आने वाले वीकेंड का वार में पता चल जाएगा लेकिन इससे पहले ही लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। इस बार काफी चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। दरअसल, जिस कंटेस्टेंट से फैंस को उम्मीद थी वह लिस्ट में नीचे की ओर खिसक गया है। यह कंटेस्टेंट कौन है, ये जानने से पहले आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट है...
कौन कौन है नॉमिनेट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 6 सदस्य नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार नॉमिनेशन टाइम गॉड ईशा सिंह के कार्यकाल में हुआ था। ईशा ने साफतौर पर बायस्ड होना स्वीकार किया और अपने ग्रुप के किसी भी सदस्य को नॉमिनेट होने नहीं दिया।
Exclusive
Current voting trends..
1) #KaranveerMehra
2) #DigvijayRathee
3) #ChumDarang
4) #ShilpaShirodkar
5) #KashishKapoor
6) #SaraArfeenKhanKaran and Digvijay are on Top with Minor difference.. #BiggBoss18 #BiggBoss #Bb18
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) December 4, 2024
वोटिंग ट्रेंड में उलटफेर
उधर, नॉमिनेशन से पहले लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गया है। फैन पेज Bigg Boss 24x7 ने 9वें हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड लिस्ट जारी की है, जिसमें चौंकाने वाला आंकड़ा देखने को मिला है। अभी तक कशिश कपूर और सारा अरफीन खान लिस्ट में सबसे नीचे थीं और उन्हें सबसे कम वोट मिल रहे थे। अब उन्हें शिल्पा शिरोडकर ने ज्वाइन कर लिया है। मतलब ये कि वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट में सबसे ऊपर करणवीर मेहरा हैं। दूसरे नंबर पर दिग्विजय और तीसरे नंबर पर चुम दरांग हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नियमों का 'खेला', 5 बार हिंसा लेकिन एक्शन कोई नहीं!
शिल्पा लिस्ट में नीचे खिसकीं
शिल्पा शिरोडकर लिस्ट में नीचे की तरफ खिसक गई हैं। उन्हें चौथे नंबर पर जगह मिली है, जो बहुत ही चौंकाने वाला है। ऐसे में 3 कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सबसे ज्यादा चांस सारा, कशिश और शिल्पा के हो सकते हैं। हालांकि इनमें से कौन बेघर होगा इसका खुलासा तो बिग बॉस 18 वीकेंड का वार पर ही होगा।
#BiggBoss18 Closing Voting
Trend 📈 ( Elimination Week - 9 )1️⃣ #KaranveerMehra ✅ 🔝
2️⃣ #DigvijayRathee ✅
3️⃣ #ChumDarang ✅
4️⃣ #ShilpaShirodkar ❌
5️⃣ #KashishKapoor ❌
6️⃣ #SaraArfeenkhan ❌(This Week Shilpa,Sara & Kashish are in Danzer Zone)#BiggBoss #BB18 @BB24x7_
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 5, 2024
क्या होगा डबल एलिमिनेशन
उधर, आने वाले एपिसोड में एक टास्क के दौरान दिग्विजय की अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के साथ फाइट हो गई है। इस झगड़े के दौरान अविनाश हिंसा पर उतर आए और उन्होंने गुस्से में दिग्विजय का कॉलर पकड़ लिया है। वहीं रजत दलाल भी दिग्विजय को मारने के लिए उनकी तरफ दौड़े। अगर इस हिंसा पर बिग बॉस एक्शन लेते हैं तो इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है।