Salman Khan ने 5 मुद्दों को छुआ तक नहीं, पिछले सप्ताह जो Bigg Boss 18 में छाए रहे
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: इन दिनों हर तरफ बिग बॉस 18 की चर्चा हो रही है। सलमान खान का यह शो पहले TRP से बाहर चल रहा था लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे यह दर्शकों का फुल अटेंशन ले रहा है। पूरे हफ्ते घरवालों के बीच खूब हंगामा और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। घरवालों के इन झगड़ों पर उन्हें रियलिटी चेक देने के लिए सलमान खान वीकेंड का वार करते हैं। इस हफ्ते भी सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई। हालांकि कुछ मुद्दे ऐसे रहे जिस पर उन्होंने घरवालों से बात तक नहीं की। दर्शक इंतजार करते रह गए कि वीकेंड का वार पर सलमान उन मुद्दों को उठाकर घरवालों की क्लास लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टाइम गॉड का टास्क
पिछले हफ्ते जब बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क हुआ तब शिल्पा शिरोडकर ने आखिरी वक्त पर नया रूल लागू कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि करणवीर या अविनाश में से जो रुकेगा वह टास्क से बाहर हो जाएगा। सलमान से टास्क को लेकर तो बात की लेकिन एक बार भी शिल्पा पर सवाल नहीं उठाया कि उन्होंने टास्क में नया रूल क्यों बनाया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस हफ्ते एलिमिनेशन क्यों नहीं? जानें 3 बड़े कारण
ईशा का हंगामा
ईशा सिंह ने पूरे हफ्ते में काफी हंगामा किया। टाइम गॉड बनने के बाद जब घरवालों को राशन लेने के लिए एक टास्क दिया गया जिसमें सभी घरवालों को म्यूजिक बंद होते ही पहले कुर्सी पर बैठना था, तब संचालक ईशा ने करणवीर को साफ तौर पर गलत साबित करने की कोशिश की और कहा कि अविनाश पहले कुर्सी पर बैठने वाले थे जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ था। इसके अलावा भी टाइम गॉड के टास्क में ईशा ने करणवीर के कैरेक्टर को खराब करने की कोशिश करी थी। इस मुद्दे को भी बिग बॉस ने हाथ तक नहीं लगाया।
अविनाश का प्रपोजल
टाइम गॉड ईशा और अविनाश मिश्रा के बीच में जब राशन को लेकर हल्की बहस हुई तब अविनाश ने उन्हें अपने दिल की बात बताई। अविनाश ने नेशनल टीवी पर ईशा को प्रपोज किया और कहा कि उनके दिल में एक्ट्रेस के लिए फीलिंग्स हैं। हालांकि ईशा ने इस पर कहा कि वह सिर्फ दोस्त हैं। इस मुद्दे पर भी सलमान ने वीकेंड का वार में कोई बात नहीं की।
सारा की हरकत
सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच में भी पिछले हफ्ते काफी बहस देखने को मिली। राशन को लेकर जब चुम, श्रुतिका और करणवीर के बीच झगड़ा हुआ तब सारा उसमें कूद पड़ीं और करणवीर से लड़ पड़ीं। सारा ने करण पर गुस्से में पानी भी फेंका और उन्हें मां की गाली दी लेकिन सलमान ने एक बार भी सारा खान की क्लास नहीं लगाई।
चुम पर भी नहीं कोई बात
राशन को लेकर जब बिग बॉस 18 में चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन में बहस हुई और दोनों की दोस्ती में दरार आ गई तब दोनों ही काफी रोईं। चुम की तबीयत खराब थी। इसके बावजूद वो टूट गईं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहीं न कहीं श्रुतिका को सही ठहराया और चुम की हालत को लेकर एक बार भी बात नहीं की।