whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chahat Pandey के बेघर होने का जिम्मेदार कौन? इविक्शन के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

Who Is Responsible Chahat Pandey Eviction: बिग बॉस 18 के घर से फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले ही चाहत पांडेय इविक्ट हो गई हैं। चाहत के बाहर होने का जिम्मेदार बिग बॉस मेकर्स ने किसे बताया है ये भी जान लीजिए...
12:53 PM Jan 13, 2025 IST | Hema Sharma
chahat pandey के बेघर होने का जिम्मेदार कौन  इविक्शन के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा
बिग बॉस 18 चाहत पांडेय

Who Is Responsible Chahat Pandey Eviction: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले नजदीक है 19 जनवरी को होने वाला है। वहीं 14वें हफ्ते में आने के बाद चाहत पांडेय (Chahat Pandey) का शॉकिंग इविक्शन हो गया। बेशक चाहत घर से बाहर हो गईं, लेकिन उसका बेघर होना मेकर्स के लिए कई सवाल छोड़ गया। आखिर कैसे चाहत को इविक्ट कर दिया इस सवाल में मेकर्स फंस गए हैं तो उन्होंने भी अपनी चाल चल दी है। अब इसका ठीकरा मेकर्स ने किसी के सिर तो मढ़ना ही था तो उन्होंने अपना काम कर दिया है। आइए जान लेते हैं कि कौन है मेकर्स के अनुसार चाहत के बेघर होने का जिम्मेदार...

Advertisement

कैसे हुआ चाहत का इविक्शन

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एक नहीं पूरे तीन लोग नॉमिनेट हुए थे, जिनमें रजत दलाल, चाहत पांडेय और श्रुतिका अर्जुन के नाम थे। श्रुतिका को तो जनता के वोटों के आधार पर इविक्ट कर दिया है, अब चाहत पांडेय भी घर से बेघर हो गई हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके इविक्शन से पहले ही वोटिंग लाइन बंद कर दी गईं, फिर किस आधार पर पांडेय को बाहर किया। ऐसे में चाहत के फैंस का कहना है कि चाहत को वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि पर्सनल कारणों की वजह से बाहर किया है।

यह भी पढ़ें:क्या Bigg Boss 18 के विनर बनेंगे Rajat Dalal! विवियन-करणवीर के सामने खुद Salman Khan ने दिया हिंट

Advertisement

बिग बॉस ने निकाली है अपनी भड़ास

आपने शो देखा है तो आपको याद होगा कि फैमिली वीक में उनकी मां ने सीधे बिग बॉस पर आरोप लगाए थे कि जब अविनाश ने उनकी बेटी के चरित्र पर उंगली उठाई तो उन्होंने कोई स्टैंड नहीं लिया वहीं कशिश और अविनाश वाले मामले में अदालत ही लगा ली। ऐसे में बिग बॉस ने अपनी भड़ास निकाली है। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

Advertisement

मेकर्स ने रजत को बताया चाहत के इविक्श का जिम्मेदार

अब मेकर्स ने अपने बचाव में एक बार फिर से पहले वाला दांव खेला है जो उन्होंने दिग्विजय राठी वाले इविक्शन के समय किया था। उस समय भी राठी के बेघर होने का सारा जिम्मा श्रुतिका के सिर मढ़ा गया था जिसके उन्हें बाद में भी गिल्ट रहा। बिग बॉस के फैन पेज SatyavadiLadki पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें रजत को चाहत के इविक्शन का जिम्मेदार ठहराया है। मेकर्स ने लिखा-रजत आपके मजबूत फैन बेस, वोट के हिसाब से कंटेस्टेंट चाहत का सफाया हो रहा है। ऐसे में लोगों ने कहा है कि मेकर्स चुप रहो, आप अपनी गलती दूसरों पर मत डालो आप चाहते तो चाहत घर पर होती।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले आ गई टॉप 5 कंटेस्टेंट की संभावित लिस्ट, जनता ने किसे बताया विनर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो