होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Digvijay Rathi और Kashish Kapoor कौन? जिनके आगे Salman Khan भी मौन, Bigg Boss 18 का बढ़ेगा पारा

Bigg Boss 18 Wild Card Entry: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में बीते दिन वीकेंड का वार में पहले तो सलमान खान ने कंटेस्टेंट की वाट लगाई और फिर लास्ट में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट का परिचय कराया जिन्होंने सेट पर आते ही उसे जंग का मैदान बना दिया और भाईजान तो उनके आगे कुछ बोल ही नहीं पाए...
01:27 PM Nov 02, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18 Wild Card Entry: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का हाइप बना हुआ है। ये शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो की लिस्ट में सबसे ऊपर है। 6 अक्टूबर को कलर्स पर रियलिटी शो स्ट्रीम हुआ था जिसमें गधाराज को मिलाकर कुल 19 कंटेस्टेंट थे। सबसे पहले गधाराज शो से बाहर हुआ और फिर हेमा शर्मा यानी वायरल भाभी घर से बेघर हुईं और फिर मुस्कान बामने का पत्ता साफ हुआ। बीते दिन के वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई और रजत दलाल (Rajat Dalal) को तो खूब खरी खोटी सुनाई। जब शो खत्म हुआ तो वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट का चेहरा भी सामने आ गया।

Advertisement

सलमान खान के सामने ही घर में आने से पहले ही दोनों आने वाले कंटेस्टेंट की आपस में बहस हो गई, आलम ये था कि सलमान खान भी मौन रह गए। जी हां, इस बार शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी ( Digvijay Rathi) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) हैं। आप जानते हैं कि वो कौन हैं? अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं।

कौन हैं दिग्विजय राठी?

बीते दिन के शो में लास्ट में दिखाया कि सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी को इंट्रोड्यूस करवाया। आपको बता देते हैं कि कौन हैं दिग्विजय राठी? दरअसल दिग्विजय बिग बॉस 18 में आने से पहले 'स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी शानदार है, उनके इंस्टाग्राम पर  1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिससे 556k सब्सक्राइबर हैं। अब वो सलमान खान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन घर के सदस्यों की वाट लगाने वाले हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Darshan Thoogudeepa: दर्शन को क्या हुआ जो हुए अस्पताल में भर्ती? इलाज के मिली जमानत

कौन हैं कशिश कपूर?

अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री है कशिश कपूर की जो बिग बॉस के घर में आने वाले हैं। कशिश एक डिजिटल क्रिएटर हैं जो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला X5' में नजर आ चुकी हैं। इस शो से वो काफी फेमस हो गई थीं। इसके अलावा वो अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं। जी हां वो एक ब्यूटी पीजेंट कॉम्पटीशन में मिस फैशन आइकन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। कशिश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 690k फॉलोवर्स हैं। अब बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री वो घर वालों की हालत खराब करने वाली हैं।

सलमान खान भी दोनों के आगे हो गए मौन

बीते दिन के वीकेंड का वार में पहले तो सलमान खान ने घरवालों की वाट लगाई। इसके बाद शो के लास्ट में दिखाया गया कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी और कशिश कपूर को सलमान खान ने इंट्रोड्यूज करवाया। दोनों जैसे ही शो में आए तो दोनों के बीच ऐसी बहस छिड़ी की बिग बॉस का सेट जंग का मैदान बन गया। आलम ये था कि सलमान खान भी उनके आगे बोल नहीं पाए और मौन ही रह गए।

यह भी पढ़ें: KBC 16 कंटेस्टेंट हारी 6 लाख 40 हजार, कालिदास से जुड़े इस सवाल का जवाब जानते हैं आप?

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement