Bigg Boss फेम Ajaz Khan के घर से ड्रग बरामद, पत्नी फॉलन गुलीवाला हुईं गिरफ्तार
Ajaz Khan Wife Arrest: बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान अपने बयानों से कई बार विवादों में घिर चुके हैं। अब वह कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं। दरअसल, उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान की पत्नी की गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है। उनके घर से कथित तौर पर ड्रग जब्त किया गया है। विभाग के इस एक्शन के बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को टारगेट किए जाने की बात कही है।
छापेमारी के दौरान ड्रग्स जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम विभाग की टीम बीते गुरुवार को मुंबई के जोगेश्वरी स्थित उनके घर पर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान उनके घर से कथित तौर पर विभिन्न तरह के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। इसके बाद एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि ड्रग तस्करी मामले में फॉलन का नाम भी आया है। इससे पहले 8 अक्टूबर को एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ को 100 ग्राम मेफेड्रोन मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एजाज खान के ऑफिस में डिलीवरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज गौड़ ने यह ड्रग कूरियर के जरिए मंगवाया था। इसे अंधेरी स्थित एक ऑफिस में डिलीवर करना था। बताया जाता है कि यह ऑफिस अंधेरी के बी-207, ओबेरॉय चैंबर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित है। यह पता एजाज खान के ऑफिस का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Annu Kapoor का क्यों हुआ रो-रोकर बुरा हाल? बोले- मैं बिखर गया हूं...
एक्टर ने लिखी पोस्ट
उधर, पत्नी फॉलन गुलीवाला की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, फिर से वही चाल चली जा रही है मेरे और मेरे परिवार के साथ। इस बार मेरे पूरे परिवार को टारगेट किया गया है। अभी खुलकर कुछ नहीं बता सकता हूं लेकिन आप समझदार हैं। आज पहली बार बहुत चिंता में हूं और मुझे घबराहट हो रही है। खुद के लिए नहीं अपने परिवार के लिए।'
एजाज खान ने आगे लिखा, 'मैं बाहर हूं और मुझे पता चला है कि जल्द ही मुझे परेशान करने के लिए मेरे परिवार को टारगेट किया जाएगा। या अल्लाह मदद फरमाएं। मुझे मेरी 1 प्रतिशत चिंता नहीं है लेकिन घरवालों की हिफाजत की दुआ करता हूं।'
इसके अलावा एक और पोस्ट में एजाज खान ने लिखा, 'क्या सच बोलना गुनाह होता है? मेरे बार मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन क्या चाहता है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली है बल्कि हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया है। मैंने हमेशा सच का साथ दिया है। अगर सच की यही सजा है तो क्या हमें हमेशा अन्याय सहना होगा?'
मामले की जांच जारी
गौरतलब है कि एजाज खान का नाम विवादों से अक्सर जुड़ता रहता है। उनके बयान कई बार उन्हें चर्चा में ला चुके हैं। अब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला भी ड्रग मामले में फंस गई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।