Bigg Boss 18 में इस बार भी डबल इविक्शन! Eisha Singh होंगी बेघर?
Bigg Boss 18 Eviction: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) अब जैसे-जैसे फिनाले की ओर जा रहा है, घर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी बढ़ रहा है। बीते हफ्ते ट्रिपल इविक्शन ने सभी को चौंका दिया। दिग्विजय राठी का मिड इविक्शन हुआ तो यामिनी और इडिन पर वीकेंड का वार पर गाज गिरी। अब एक बार फिर से नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नंबर आ गया है जिसमें से इस बार भी दो लोगों के बेघर होने के चांस ज्यादा लग रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड बता रहा है। आइए जान लेते हैं कि वो कौन हैं जिन पर इविक्शन की तलवार लटकी है और कौन नंबर 1 पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा।
कौन कौन हैं नॉमिनेट
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि इस बार कौन-कौन घर के सदस्य नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है। ईशा सिंह लगातार दो बार से नॉमिनेशन की लिस्ट में आ रही है, लेकिन चाहत के लिए तो ये एक आम बात है।
यह भी पढ़ें: Chum Darang की किस गलती की वजह से छिनी टाइम गॉड की पावर, घर में जंग शुरू
कौन नंबर वन
बिग बॉस में बीते कई दिनों से करणवीर मेहरा ने नंबर 1 की पॉजिशन ली हुई है। लेकिन इस बार एक बड़ा उलटफेर हुआ है और फिर से कलर्स के लाडले यानी विवियन डीसेना नंबर वन बन गए हैं। ये हम लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के आधार पर कह रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से लोगों पर विवियन का जादू चलने लगा है।
कौन टॉप 5 में
बिग बॉस के फैन पेज Lady Khabri के अनुसार, अब ये जान लेते हैं कि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के आधार पर टॉप 5 में कौन-कौन हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तो आपको पता चल ही गया है कि विवियन डीसेना हैं। दूसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, तीसरे नंबर पर चाहत पांडेय, चौथे नंबर पर रजत दलाल और पांचवें नंबर पर कशिश कपूर आ गई हैं। हालांकि पहले के वोटिंग ट्रेंड में इस पायदान पर ईशा सिंह थीं।
कौन हो सकते हैं इविक्ट
वो दो कंटेस्टेंट कौन हैं जो घर से बेघर होने वाले हैं। सारा अरफीन खान हैं। वहीं एक और शॉकिंग नाम है जो इस बार बेघर हो सकता है, वो ईशा सिंह का। जी हां, लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में चौंकाने वाले रिजल्ट आए हैं। अब इस बार भी पहले की तरह डबल एविक्शन होता है तो सारा के साथ ईशा का बोरिया बिस्तर गोल होने के चांस ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के प्रोमो में फिर खेला, जो दिखाया वो दो दिन तक नहीं आया