होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही होगा Payal के साथ तलाक? Armaan Malik ने दिया शॉकिंग जवाब

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अब 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है जहां शो का विनर हमें मिल जाएगा। ऐसे में घर में कंटेस्टेंट्स अब बस 3-4 दिन के लिए ही बचे हैं। बीते दिन शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहां घरवालों से एक के बाद एक कई सवाल पूछे गए। अरमान मलिक पर तो प्रेस ने सवालों की झड़ी ही लगा दी। क्या कुछ कहा अरमान ने देखिए इस रिपोर्ट में।
07:51 AM Jul 29, 2024 IST | Himanshu Soni
Bigg Boss OTT 3 Armaan Reacts to Media's Divorce Questions About Payal Malik
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Armaan Reacts to Media's Divorce Questions About Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अब फिनाले वीक चल रहा है। शो को अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स से घर में मीडिया ने जाकर तीखे सवाल पूछे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक से उनकी और कृतिका मलिक की हिपोक्रेसी को लेकर मीडिया ने काफी सवाल किए। अरमान मलिक ने इस दौरान कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने अपने और कृतिका के रिश्ते पर उठे सवालों का जवाब तो दिया ही साथ ही पायल मलिक के बाहर आने के बाद तलाक की खबरों पर भी रिएक्ट  किया। अरमान और कृतिका पहले तो दोनों ही पायल मलिक से जुड़े सवाल पर हैरान रह गए। अरमान मलिक से जब पायल मलिक के तलाक वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा इस रिपोर्ट में जानिए।

Advertisement

अरमान मलिक ने पायल से तलाक पर किया रिएक्ट

रिपोर्टर ने जब अरमान मलिक से पूछा कि पायल मलिक बाहर आकर कह रही है कि वो तो आपसे तलाक लेंगी इस पर आप क्या कहेंगे। अरमान मलिक ये सवाल सुनकर पहले तो थोड़े हैरान हो गए। रिपोर्टर ने पूछा पायल के इस बयान में सच्चाई है या फिर वो ऐसा अटेंशन के लिए कर रही हैं। अरमान मलिक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो हम बाहर आकर देखेंगे कि इसका क्या करना है। मैं इस सवाल के जवाब में इतना कह सकता हूं कि अगर भगवान भी ऊपर से आ जाएं तो भी हम तीनों को कोई अलग नहीं कर सकता है। मेरे कृतिका और पायल के बीच की आपसी समझदारी ही इतनी है कि हम कभी अलग नहीं हो सकते। इतना तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं। अरमान की इन बातों को सुनने के बाद रिपोर्टर ने फिर सवाल किया कि क्या आप यूथ को एक अच्छा मैसेज दे रहे हैं।

अरमान मलिक सवाल से हुए हक्का-बक्का

अरमान मलिक ने यूथ को मैसेज देने पर कहा कि मुझे लगता है कि अगर मैं शो में गलत मैसेज दे रहा हूं तो कोई ऐसे ही तो शो में मुझे बुलाएगा नहीं। अगर मैं शो में आया हूं तो कहीं ना कहीं यूथ ये भी तो देखेगी कि ऐसा कहीं ना कहीं हर परिवार में ही देखने को मिलता है। किसी घर में आपको मेरे जैसा गुस्सा, सना मकबूल जैसा घमंड, प्यार मोहब्बत देखने को मिलेगी तो मुझे नहीं लगता कि हम गलत मैसेज दे रहे हैं।

Advertisement

अरमान-कृतिका के रिश्ते पर उठे सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक से एक के बाद कई सवाल दागे गए। दोनों के रिश्ते पर भी सवाल उठे। कृतिका को बोला गया कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है, आप ने तो अपनी बहन जैसी दोस्त को ही नहीं छोड़ा। वहीं अरमान पर भी आरोप लगा कि दूसरी लड़कियों पर बोलने का हक तो आपको है ही नहीं, आप तो नैतिकता का पाठ ना ही पढ़ाइए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सना तो रिश्ते के सवाल पर शरमाई, नेज़ी भड़के क्यों? पत्रकार से की बदतमीजी

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement