होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss OTT 3: Armaan Malik पर Sana Sultan का शॉकिंग बयान, बताया- हिपोक्रेट और घर का विलन

Sana Sultan Interview: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुकीं कंटेस्टेंट सना सुल्तान ने शो को लेकर बात की है। कंटेस्टेंट्स की गेम को डिकोड करते हुए सना सुल्तान ने काफी कुछ कहा है। अरमान मलिक को लेकर सना ने काफी कुछ कहा है इस रिपोर्ट में जानिए।
08:02 AM Jul 24, 2024 IST | Himanshu Soni
Sana Sultan Eviction Interview
Advertisement

Sana Sultan Eviction Interview: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद अब सना सुल्तान ने कंटेस्टेंट्स को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की है। लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे के अलावा कई कंटेस्टेंट्स को लेकर सना सुल्तान ने बयान दिया है। क्या कुछ कहा है सना सुल्तान ने इस रिपोर्ट में जानिए।

Advertisement

एविक्शन पर सना का बयान

सना ने इंटरव्यू में अपने एविक्शन को लेकर कहा कि बिग बॉस एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है और इस शो नें 1 महीना बिताना बिना किसी कंट्रोवर्शियल के ये अपने आप में ही काफी बड़ी बात थी। मेरे लिए यही बड़ी जीत थी। जब से मैं बाहर आई हूं तब से फैंस के काफी मैसेज आ रहे हैं कि वो मुझे बहुत मिस करेंगे।

वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनकी उर्दू का काफी मजाक बनाया। घर में लोगों द्वारा उनके आला शब्द को लेकर मजाक बनाने पर सना सुल्तान ने कहा कि मेरी जुबान पर ये शब्द चढ़ा हुआ है। मैं कई सालों से ये शब्द बोलती आई हूं तो मैं किसी के लिए खुद को बदल नहीं सकती।

Advertisement

अरमान मलिक पर बरसीं सना सुल्तान

अरमान मलिक ने घर में साई केतन राव को सना सुल्तान को लेकर भड़काया था। इस पर सना ने कहा कि 'मैंने ईमानदारी से अपनी दोस्ती घर में निभाई है। साई केतन राव और नेजी दोनों ही मेरे काफी अच्छे दोस्त थे। मेरे माता-पिता ने मुझे यही शिक्षा दी है। अरमान जी काफी हद तक कामयाब हुए साई केतन का ब्रेनवॉश करने में और ये बात मैं उन्हें जाते-जाते कहकर आई हूं। लेकिन मैंने अपनी तरफ से दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी'।

विशाल को थप्पड़ पड़ने पर बोलीं सना

घर में अरमान और विशाल के थप्पड़ कांड पर सना सुल्तान ने कहा कि 'मैं विशाल को 5-6 साल से जानती हूं, मुझे लगा था कि वो कहीं ना कहीं ऐसा नहीं कह सकते लेकिन जब लवकेश ने उसी को कन्फर्म किया तो मैंने भी विशाल को गलत कहा लेकिन बाहर आकर जब मैंने क्लिप देखा तो समझ आया कि विशाल ने जो कहा वो उतना भी बड़ा नहीं था जितना उसका मुद्दा बना दिया गया। अरमान का थप्पड़ मारना बिल्कुल गलत था लेकिन शायद अपनी पत्नी को लेकर वो थोड़े जज्बातों में बह गए। पर फिर भी उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।' इसके अलावा उन्होंने लवकेश और विशाल की दोस्ती पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा- 'विशाल जितना लॉयल है लवकेश के लिए बदले में लवकेश कटारिया विशाल की दोस्ती में उतना लॉयल नहीं है।'

 

अरमान घर का विलेन- सना सुल्तान

सना सुल्तान ने अपने इंटरव्यू में अरमान मलिक की धज्जियां उड़ा दी हैं। उन्होंने अरमान को फेक और चमचागिरी करने वाला कंटेस्टेंट बताया है। उन्होंने कहा- 'अरमान मलिक को मैं घर से बाहर आते हुए मैं बहुत बड़ा टैग देकर आई हूं, मैं उन्हें विलेन ऑफ द हाउस कहकर आई हूं। मुझे जैसे खुदा ने बनाकर भेजा है मैं बिल्कुल खुश हूं। अरमान के बारे में ही बात करते हुए सना ने कहा कि वो तो फुटेज के लिए कैमरे पर कुछ भी कहते हैं। किसी का हक नहीं है मुझे बोले कि मैं छोटी हूं, मेरी शक्ल ऐसी है। जबकि मैं बता चुकी थी मुझे दिक्कत है बचपन से मुझे पैर में हील पहननी ही होती है।'

अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की शादी को लेकर सना सुल्तान ने कहा कि जितना भी मैंने बाहर से देखा है मुझे समझ नहीं आया कि कैसे एक औरत अपने पति को शेयर कर सकती है। लेकिन घर के अंदर मैंने देखा कि पायल और कृतिका के बीच काफी प्यार है। अगर वो तीनों खुश हैं तो किसी का हक नहीं बनता उनकी लाइफ पर कुछ भी कमेंट करने का। पायल एक स्टॉन्ग लेडी है लेकिन अरमान बहुत ज्यादा हिपोक्रेट हैं।

यह भी पढ़ें: Adnaan Shaikh ने Bigg Boss OTT 3 में रचा इतिहास, 1 हफ्ते में ही बना दिया खास रिकॉर्ड

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Bigg Boss OTT 3SANA SULTAN
Advertisement
Advertisement