Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले हुआ ‘खेला’, एक के सेव होते ही हुआ तय, कौन होगा एविक्ट
Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Saved by Contestants: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है, कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं। हाल ही में घर में राशन टास्क हुआ, इस दौरान घरवालों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। सना मकबूल, विशाल, लवकेश, नेजी और शिवानी ने अरमान, कृतिका और साई केतन पर आरोप लगाए। वहीं सामने वाली टीम ने भी विशाल एंड टीम पर कुछ एलिगेशन लगाए। वहीं इसी बीच अब नॉमिनेशन और एविक्शन को लेकर भी बिग बॉस के सेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, ऐसे में इन तीनों में से किसी एक को इम्यूनिटी देकर घरवालों ने पहले ही सुरक्षित कर दिया है। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट जिसे दूसरे कंटेस्टेंट्स ने सेव कर दिया, इस रिपोर्ट में जानिए।
शिवानी कुमारी को घरवालों ने किया सुरक्षित
घर में बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स जो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, उनमें से किसी एक को सुरक्षित करना था। तीन कंटेस्टेंट्स जो इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं वो हैं विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी। अब इन तीनों में से किसी एक को इम्यूनिटी मिलनी थी, और जिस कंटेस्टेंट को सुरक्षित किया गया है वो हैं शिवानी कुमारी।
किसने किसे दिया वोट?
घर में जो टास्क हुआ उसे नाम दिया गया इलेक्शन कैंपेन। इस दौरान कंटेस्टेंट को अपना-अपना वोट देकर किसी एक को सुरक्षित करना था। जहां साई केतन राव और रणवीर शौरी ने लवकेश कटारिया के लिए वोट किया, वहीं अरमान और कृतिका ने विशाल पांडे का नाम लेकर उन्हें सुरक्षित करने के लिए कहा। जबकि सना मकबूल, नेजी, विशाल पांडे और लवकेश इन चारों ने ही शिवानी का नाम लेते हुए उन्हें सुरक्षित करने के लिए अपना वोट दिया। शिवानी ने विशाल पांडे को सुरक्षित करना चाहा। यानी सबसे ज्यादा वोट्स शिवानी कुमारी को मिले और उन्हें इम्यूनिटी हासिल कर ली।
विशाल-लवकेश में से कोई होगा बेघर?
शिवानी के सुरक्षित होने के बाद अब लवकेश कटारिया और विशाल पांडे, दो दोस्तों के बीच में से ही कोई एक घर से बेघर हो जाएगा। सीजन का फिनाले जहां बहुत नजदीक है वहां कुछ दिन पहले किसी के लिए भी एविक्ट होना बहुत बड़ा धक्का होगा।
यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar के निधन से अधूरा रह गया उनका सफर, माता-पिता की तरह बन सकती थीं एक्टर