होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss OTT3: फिनाले से पहले विनर कैंडिडेट की गेम एक्स्पोज़, टॉप 5 से हुआ आउट

Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे भी बाहर आ रहे हैं। ऐसे में शो के टॉप 5 को लेकर एक लिस्ट आई है, आइए देखते हैं कि फिनाले से 10 दिन पहले कौन-कौन अपनी जगह टॉप 5 में बना रहा है।
07:13 AM Jul 26, 2024 IST | Himanshu Soni
featuredImage
Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों काफी ड्रामा और बवाल देखने को मिल रहा है। शो का सेकेंड आखिरी हफ्ता चल रहा है ऐसे में कंटेस्टेंट्स अब खुलकर एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। हाल ही में घर में एक इलेक्शन कैंपेन हुआ जिसमें तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे की खामियां बताते हुए खुद को वोट देने के लिए कहा। इस दौरान लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे के बारे में भी काफी कुछ कह दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि लवकेश कटारिया जो ट्रॉफी के बड़े दावेदार शुरू से ही माने जा रहे थे वो टॉप 5 की लिस्ट में भी नहीं आते हैं? जी हां 'द खबरी' की टॉप 5 लिस्ट में लवकेश का नाम नहीं है, आखिर कौन हैं लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 जो शो जीतना डिजर्व करते हैं चलिए रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Advertisement

1. सना मकबूल

सना मकबूल शो की शुरुआत से ही काफी दमदार खिलाड़ी लग रही हैं। वो पहले दिन से ही गेम में काफी एक्टिव हैं, सना सभी को पहले ही क्लियर कर चुकी हैं कि शो को जीतने के लिए आई हैं इसलिए चाहे उन्हें अपने दोस्तों के खिलाफ ही क्यों ना जाना पड़े लेकिन शो की ट्रॉफी जीतने के लिए वो कुछ भी करेंगी। सना को लिस्ट में पहला नंबर मिला है यानी वो 'द खबरी' की लिस्ट के मुताबिक शो जीत रही है। आपको बता दें ये लिस्ट शो में कंटेंट देने के अलावा फैन्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

2. रणवीर शौरी

सना मकबूल के बाद लिस्ट में दूसरा नंबर रणवीर शौरी का आता है। रणवीर शौरी गेम में पहले दिन से ही डंके की चोट पर अपनी राय घरवालों के सामने रख रहे हैं। रणवीर की गेम भी काफी दमदार है। वो कंटेस्टेंट्स को खुलकर खरी-खोटी सुनाते हैं। ना तो किसी से डरते हैं ना ही अपना ऑपिनियन शेयर करने के वो किसी भी तरह का परहेज करते हैं। इसलिए वो लिस्ट में नंबर 2 पर आ रहे हैं।

Advertisement

3. अरमान मलिक

इस शो की शुरुआत से ही अरमान मलिक ने काफी कंटेंट दिया है, उन्होंने हर टास्क में अपना बेस्ट किया है। घरवालों की चुगलियों से लेकर अपनी टीम को जितवाने की प्लानिंग तक वो गेम में काफी एक्टिव नजर आए हैं। यही वजह है कि अरमान गेम में काफी स्टॉन्ग लग रहे हैं और शो को कंटेंट देने के हिसाब से वो नंबर 3 पर हैं।

4. विशाल पांडे

विशाल पांडे ने भी शो में अपनी पर्सनेलिटी कंटेस्टेंट्स के आगे खुलकर दिखाई है। उन्होंने खुलकर अपनी गेम खेली है। शो में जहां एक तरफ अपनी दोस्ती दिखाई वहीं विशाल के कट्टर दुश्मन भी शो में नजर आए हैं।

5. शिवानी कुमारी

गांव की छोरी शिवानी कुमारी का जलवा भी बखूबी देखने को मिला है। शो में अपनी देशी भाषा, अपने इमोशन्स से शिवानी ने फैंस और जनता को काफी एंटरटेन किया है। शिवानी ने दिल से खेलते हुए गेम को काफी अच्छे से हैंडल किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के ये 4 कंटेस्टेंट शो पर बोझ! न नॉमिनेट, न एलिमिनेट, न विनर क्वालिटी

 

 

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Bigg Boss OTT 3Bigg Boss OTT 3 Finale
Advertisement
Advertisement