whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss OTT के हर सीजन बदले होस्ट, क्या इस बार फिर होगा ऐसा?

Bigg Boss OTT: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है और अब फैंस को बिग बॉस ओटीटी 4 का इंतजार है। इसी के साथ शो के होस्ट को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं कि क्या है मामला?
04:54 PM Jan 28, 2025 IST | Nancy Tomar
bigg boss ott के हर सीजन बदले होस्ट  क्या इस बार फिर होगा ऐसा
Bigg Boss OTT

Bigg Boss OTT: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस का 18वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ है। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा रहे हैं और शो की ट्रॉफी लेकर घर से बाहर आए हैं। करण के अलावा विवियन और रजत दलाल भी विनर की रेस में थे, लेकिन दोनों ही शो नहीं जीत पाए। अब बिग बॉस के खत्म होते ही इसके ओटीटी सीजन चार की चर्चा होने लगी है। इतना ही नहीं बल्कि सीजन चार के होस्ट को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बिग बॉस के अभी तक तीन सीजन आए हैं और तीनों सीजन के होस्ट अलग-अलग रहे हैं। ऐसे में क्या सीजन चार का होस्ट भी बदलेगा? इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं?

Advertisement

कौन-कौन रहा शो का होस्ट?

बिग बॉस ओटीटी 3

बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर थे। जी हां, जब शो का तीसरा सीजन आया था, तो उम्मीद की जा रही थी कि सलमान ही इस सीजन को होस्ट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अनिल कपूर ने शो को होस्ट किया। हालांकि, इस सीजन को लोगों का कुछ खास प्यार नहीं मिला था और इसका खामियाजा भी मेकर्स को भुगतना पड़ा था।

बिग बॉस ओटीटी 2

बिग बॉस ओटीटी 2 को किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान ने होस्ट किया था। इस सीजन के विनर एल्विश यादव रहे थे। भले ही एल्विश शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आए थे, लेकिन वो शो के विनर बनकर बाहर आए और खूब फेम हासिल किया। इन दिनों एल्विश यादव 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं।

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी 1

बिग बॉस ओटीटी 1 यानी शो का पहला सीजन, जिसके होस्ट करण जौहर रहे थे। जी हां, शो के पहले सीजन को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। शो की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं। शो के पहले सीजन ने खूब पॉपुलैरिटी भी हासिल की थी और शो खूब चर्चा में भी रहा था। वहीं, अब बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन अपने होस्ट को लेकर चर्चा में है।

Advertisement

कौन होगा सीजन चार का होस्ट?

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी के तीनों सीजन में होस्ट बदला गया है और इसी के साथ अब ये चर्चा हो रही है कि क्या इस बार भी सलमान खान को होस्ट नहीं करेंगे? गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 4 के शुरू होने से पहले ही इसके होस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीजन चार को एल्विश यादव होस्ट कर सकते हैं। हालांकि, अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। मेकर्स ने भी अभी इसके बारे में कुछ साफ नहीं किया है। देखने वाली बात होगी कि शो के चौथे सीजन का होस्ट कौन होगा?

यह भी पढ़ें- Salman Khan से लिंक की वजह से नहीं हुई Baba Siddique की हत्या, बेटे Zeeshan ने किया खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो