Bigg Boss विनर ने लड़की को सरेआम क्यों जड़ा था थप्पड़? जिसकी वजह से जमकर हुआ ट्रोल
Bigg Boss Winner Slap Girl: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इन दिनों हाइप बना हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो को शुरू हुए 17 साल पूरे हो गए हैं और सीजन 18 शुरू हो गया है। आज हम आपको लेटेस्ट नहीं बल्कि पुराने बिग बॉस को लेकर कुछ अपडेट कर देते हैं। बिग बॉस सीजन 2 (Bigg Boss 2) तो आपने देखा ही होगा उसके विनर आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) के बारे में भी आप जानते ही होंगे। साथ ही उनसे जुड़े विवाद जो सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में तो वो तब फंसे थे जब 'रोडिज' (Roadies) में एक लड़की को सबके सामने थप्पड़ (Ashutosh Kaushik Roadies slap incident) जड़ दिया था। जी हां इस वजह से वो काफी ट्रोल भी हुए थे, लेकिन अब कई साल बाद अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने बताया कि क्यों ये थप्पड़ कांड हुआ था।
आशुतोष ने क्यों मारा था थप्पड़ (Bigg Boss winner Ashutosh Kaushik slap controversy)
सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक पहुंचे। इस दौरान सिद्धार्थ ने आशुतोष से कई सारे सवाल पूछे जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। उन्होंने रोडीज में फीमेल कंटेस्टेंट को थप्पड़ कांड के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि आपने थप्पड़ क्यों मारा तो आशुतोष ने बताया कि दरअसल वो एक टास्क का हिस्सा था, जिसमें सामने वाली टीम के चुने हुए लोगों को थप्पड़ मारना था। इसी टास्क के दौरान ये कांड हुआ।
यह भी पढ़ें: ‘Singham Again’ से इस मामले में आगे निकली ‘Bhool Bhulaiyaa 3’, एडवांस बुकिंग पर बड़ा अपडेट
ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब
इंटरव्यू में आशुतोष से पूछा कि रोडिज में आपने एक महिला कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था अफसोस उस वक्त हुआ कि अफसोस आज हो रहा है। बिग बॉस विनर ने कहा कि न तो उस समय अफसोस हुआ और न आज हो रहा है। वो एक टास्क था जिसमें न तो मुझे कुछ करना था और न ही सामने वाली टीम के हेड को कुछ करना था। बाकि सारे रोडीज कंटेस्टेंट को हमारे लिए करना था। किसी को कपड़े डोनेट करने थे, किसी को कुछ करना था और दोनों टीम के कंटेस्टेंट को एक दूसरे की टीम में जाकर थप्पड़ खाने थे।
सामने वाली टीम ने चली चाल
आशुतोष ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपनी टीम से लड़के को सामने वाली टीम में थप्पड़ खाने के लिए लड़का भेजा। लेकिन सामने वाली टीम ने जीतने के लिए लड़की भेजी तो मुझे तो अपनी टीम के लोगों के लिए कुछ करना ही था तो मैंने भी घुमा के थप्पड़ मार दिया। उन्होंने ये भी बताया कि जज के तौर पर रणविजय ने ये भी कहा कि जिसके थप्पड़ की आवाज जितनी तेज आएगी वो ही टास्क का विनर बनेगा। ये लाइन तो शो से हटा दी गई। जब उनसे ट्रोलिंग पर सवाल पूछा तो वो बोले कि इसमें मेरी क्या गलती है, जब मेकर्स ने टास्क रखा तो मैंने उसे किया।
यह भी पढ़ें: राजा की बेटी जिसने 2009 में की शादी, 2012 में तलाक, 2024 में तलाकशुदा बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई दूसरी शादी