whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chahat Pandey ने बताया स्वीमिंग पूल वाले से क्या रिश्ता? 21 लाख के ऑफर पर भी बोलीं

Chahat Pandey Explosive Interview: Bigg Boss 18 से इस वीकेंड के वार पर चाहत पांडेय के एविक्शन को दिग्विजय राठी के बाद दूसरा अनफेयर एविक्शन बताया जा रहा है। चाहत पांडेय ने बाहर आते ही सभी सवालों के जवाब दिए।
11:04 PM Jan 13, 2025 IST | Ankita Pandey
chahat pandey ने बताया स्वीमिंग पूल वाले से क्या रिश्ता  21 लाख के ऑफर पर भी बोलीं
Chahat Pandey

Chahat Pandey Explosive Interview: फैमिली वीक में जब से चाहत पांडेय की मां ने अविनाश मिश्र को खरी खोटी सुनाई, तबसे वो बिग बॉस के निशाने पर थीं। कभी टास्क तो कभी वीकेंड के वार पर बार-बार चाहत पांडेय के बॉयफ्रेंड के मुद्दे को उछाला गया। चाहत पांडेय से जुड़े पुराने वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो स्वीमिंग पूल का था, जिसमें चाहत किसी लड़के के साथ थी। इसे लेकर वीकेंड के वार पर सलमान ने भी तंज कसा, वहीं चाहत की मां के 21 लाख के इनामी आफर के बाद मानस शाह से एक्ट्रेस का नाम जोड़ा जाने लगा। एक्टर मानस शाह को खुद मीडिया के आगे आकर इस रिश्ते से इनकार करना पड़ा।

Advertisement

वायरल वीडियो पर दी सफाई

चाहत पांडेय ने घर से बाहर आते ही बॉलीवुड स्पाई को दिए इंटरव्यू में सभी सवालों के बारी बारी जवाब दिए। वायरल वीडियो में स्वीमिंग पूल में दिखे लड़के को चाहत ने अपना छोटा भाई बताया। वहीं केक और तस्वीर को चाहत ने शूटिंग सेट पर आने वाले गेस्ट के करार दिए। मां के बॉयफ्रेंड को ढूंढने पर 21 लाख रुपये के ऑफर को चाहत ने मां का भरोसा बताया और कहा कि वे इसे कभी नहीं तोड़ेंगी। घरवालों के बारे में पूछे सवालों के भी चाहत पांडेय ने बेबाकी से जवाब दिए। करणवीर और विवियन को चाहत ने ट्राफी का दावेदार बताया।

Advertisement

Advertisement

विवियन की तारीफ की

वीडियो में फिनाले के अन-डिजर्विंग सदस्य के बारे में पूछे जाने पर चाहत ने ईशा का नाम लिया। वहीं घर के हीरो के बारे में सवाल पूछने पर विवियन का नाम लिया। करन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के पर्सनल मैटर में घुसने की आदत है, इसलिए उनको मिट्टी का तेल नाम दिया गया है। आगे उन्होंने विवियन की तारीफ की और कहा कि विवियन इस मामले में अच्छे हैं, वो किसी के पर्सनल मैटर में नहीं घुसते ना किसी की चुगली करते हैं।

यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन औंधे मुंह गिरी Game Changer, जानें Fateh का कैसा हाल?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो