होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bipasha Basu इतने सालों से हैं एक्टिंग से दूर फिर भी जी रहीं लग्जरी लाइफ, नेटवर्थ 113 करोड़

Bipasha basu and Karan singh grover networth: Bipasha Basu इतने सालों से हैं एक्टिंग से दूर फिर भी जी रहीं लग्जरी लाइफ, नेटवर्थ 113 करोड़
01:34 PM Jan 07, 2024 IST | News24 हिंदी
bipasha basu and karan singh grover
Advertisement

Bipasha basu and Karan singh grover networth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पिछले 9 सालों से बिपाशा ने लीड के तौर पर कोई फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन फिर भी उनके लाइफस्टाइल में कोई बदलाव नहीं आया है। वो आज भी वही लग्जरी लाइफ जीती हैं, जैसे वो पहले जीती थी। इसका कारण ये है कि एक कामयाब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिपाशा एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।

Advertisement

मलाइका अरोड़ा-सुजैन खान हैं बिपाशा की बिजनेस पार्टनर

बंगाली ब्यूटी बिपाशा सुजैन खान और मलाइका अरोड़ा के साथ एक फैशन क्लोंदिग ब्रांड चलाती हैं, जिसका नाम है, ‘द लेबल लाइफ’ है। ये ब्रांड स्टाइलिश कपड़ों, डेकोर और ऐक्सेसरीज में डील करता है। इस ब्रांड की शुरुआत प्रीता सुखतांकर ने की थी, जो सुजैन, मलाइका और बिपाशा द्वारा फंडेड है। बाद में इस ब्रांड के अंदर ब्यूटी प्रोडक्टस और स्किनकेयर प्रोडक्टस भी जोड़े गए।

113 करोड़ की मालकिन है बिपाशा बसु

बिपासा बसु की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 113 करोड़ की है। इसके अलावा उनका मुंबई के बांद्रा में एक बंगला है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। वहीं बिपाशा के पति करण की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 224 करोड़ की है। बिपाशा से मिलने से पहले करण की नेटवर्थ मात्र 13 करोड़ रुपए थी। ऐसे में करण और बिपाशा की टोटल नेटवर्थ 337 करोड़ रुपए है।

Advertisement

https://www.instagram.com/p/C1yiB25LeyC/

यह भी पढ़ें: Bipasa Basu ही नहीं बी-टाउन की इन हसीनाओं ने भी चुने सेकंड हैंड हसबैंड, लिस्ट में कई बड़े नाम

स्टेज शो के लिए लेती हैं 2 करोड़

बिपाशा की कमाई का ज्यादातर हिस्सा उनकी ब्रांड इंडोर्समेंट से आता है। बिपाशा reebok, aristocrat, sugar free gold, head and shoulder, gili jwellery समेत कई ब्रांड को इंडोर्स करती हैं। इसके अलावा वो किसी भी शो या इवेंट में शिरकत करने के लिए कम से कम 2 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा बिपाशा ने कई रियस स्टेट प्रोजेक्ट में इंवेस्ट किया हुआ है।

बिपाशा के पास हैं कई लग्जरी कार

बिपाशा बसु ने हाल में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था कि उन्होंने ऑडी क्यू 7 खरीदा है। ऑडी क्यू 7 की कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड प्राइस करीब 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास फॉक्सवैगन बीटल और टोयोटा फॉच्यूर्नर जैसी लग्जरी कार भी हैं, जिसकी ऑन रोड प्राइस करीब 30 से 40 लाख है।

Open in App
Advertisement
Tags :
45th birthdayactors networthBipasha BasuBollywoodKaran Singh Grover
Advertisement
Advertisement