whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman Khan से लिंक की वजह से नहीं हुई Baba Siddique की हत्या, बेटे Zeeshan ने किया खुलासा

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बाबा के बेटे जीशान का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सलमान खान से लिंक की वजह से बाबा की हत्या नहीं हुई।
03:27 PM Jan 28, 2025 IST | Nancy Tomar
salman khan से लिंक की वजह से नहीं हुई baba siddique की हत्या  बेटे zeeshan ने किया खुलासा
Baba Siddique murder case

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और मुंबई में पूर्व कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला कई महीनों बाद फिर से चर्चा में आया है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने इस केस में कई महीनों बाद ऐसा बयान दिया है, जिससे फिर के केस को लेकर चर्चा होने लगी है। आइए जानते हैं कि आखिर जीशान सिद्दीकी ने ऐसा क्या कहा है?

Advertisement

सलमान खान से लिंक?

दरअसल हाल ही में जीशान सिद्दीकी ने कहा कि सलमान खान से लिंक की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या नहीं हुई। जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि एक बार एक डेवलपर ने उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि हाल ही में जीशान ने अपने पिता के हत्या मामले में पुलिस को कई लोगों के नाम बताए हैं। इस दौरान जीशान ने भाजपा नेता मोहित कंबोज का भी नाम लिया है।

Baba Siddique Murder Case

Baba Siddique Murder Case

Advertisement

मोहित कंबोज का रिएक्शन

हालांकि, जीशान के इस बयान पर भाजपा नेता मोहित कंबोज का रिएक्शन भी आ गया है। मोहित कंबोज ने बाबा के मर्डर मामले में किसी भी तरह के लिंक से साफ इनकार किया है। अपने बयान में कमबोज ने कहा कि जीशान सिद्दीकी इस मामले को सनसनीखेज बना रहे हैं। कंबोज ने कहा कि इसके लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। बाबा और मेरी दोस्ती गहरी थी और उनकी हत्या वाले दिन भी मेरी उनसे बात हुई थी।

Advertisement

12 अक्टूबर 2024 की थी बात

मोहित ने कहा कि बांद्रा में रहने की वजह से हम दोनों 15 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। NDA का हिस्सा होने के साथ-साथ हम अक्सर कई मुद्दों पर बात किया करते थे। कंबोज ने कहा कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में दाखिल आरोपपत्र में मेरा नाम नहीं है। जीशान का कहना है कि मैंने बाबा के मर्डर वाले दिन यानी 12 अक्टूबर 2024 को उनसे बात की थी और ये सच है।

जीशान ने क्या कहा?

बाबा की हत्या मेरे लिए भी चौंकाने वाली थी। मैं तो उस दिन सहानुभूति जताने के लिए अस्पताल भी गया था और अब पुलिस को इस केस के तथ्य सामने लाने चाहिए। मोहित ने कहा कि इस केस के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस केस में जीशान ने पुलिस से कहा कि कई बिल्डर मेरे बाबा के टच में थे और मेरे बाबा काम के बाद डायरी लिखते थे। उनका कहना है कि मोहित एक परियोजना के सिलसिले में मेरे पिता से मिलना चाहता था।

यह भी पढ़ें- Mamta Kulkarni के बाद महाकुंभ पहुंचीं पूनम पांडे, किया ये वादा!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो