whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan Attack Case में 5 अनसुलझे सवाल , रोजाना और उलझ रही गुत्थी!

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हमला मामले में अब भी 5 सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है। अब भी ये गुत्थी उलझी ही हुई है।
12:26 PM Jan 24, 2025 IST | Himanshu Soni
saif ali khan attack case में 5 अनसुलझे सवाल   रोजाना और उलझ रही गुत्थी
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में मुंबई में उनके घर पर एक हमले की घटना सामने आई, जिससे पूरे शहर में हलचल मच गई है। ये हमला एक पॉश और गेटेड सोसाइटी में हुआ, जहां एक व्यक्ति सीधे 11वीं मंजिल के फ्लैट में घुस आया। हमलावर ने चोरी करने की नीयत से सैफ अली खान के बेटे जेह के कमरे में एंटर किया, जहां एक मेड ने उसे देख लिया। इसके बाद सैफ अली खान के साथ हमलावर की हाथापाई हुई जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए। सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। इस मामले में 5 ऐसे सवाल है जिनके जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं।

Advertisement

सैफ को कौन लेकर गया अस्पताल? 

सैफ अली खान को अस्तपाल लेकर आखिर कौन गया, इस पर अब तक सवाल बना हुआ है। शुरुआत में ये कहा गया कि उनका स्टाफ उन्हें अस्पताल लेकर गया था, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके बेटे इब्राहिम या तैमूर ने उन्हें ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया था। अब आ रही खबरों की मानें को सैफ को अस्पताल उनका करीबी दोस्त लेकर गया था। सैफ ने खुद बयान दिया है कि उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल के एडमिशन फॉर्म में भी उनका नाम था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Advertisement

करीना कहां पर थीं?

सैफ अली खान पर हमले से लगभग तीन घंटे पहले करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने का जिक्र किया था। पोस्ट में करीना ने एक टेबल पर रखे कॉकटेल गिलास की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा था 'गर्ल्स नाइट इन' और इसमें अनिल कपूर की बेटियां रिया कपूर, सोनम कपूर और अपनी बहन करीना कपूर को टैग किया था। इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने ये अनुमान लगाया कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, तब करीना घर पर नहीं थीं। अब तक ये सवाल है कि आखिर करीना कपूर उस वक्त कहां पर थीं, वो सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं गईं?

Advertisement

सैफ पर कैसे हुआ हमला?

सैफ अली खान पर हमले के बाद एफआईआर में मेड ने बयान दिया कि वो पिछले चार सालों से सैफ के घर पर नर्स के तौर पर काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि हमला उस समय हुआ जब वो रात करीब दो बजे जागी और उन्होंने देखा कि जेह के कमरे में बाथरूम की लाइट जल रही थी और दरवाजा खुला था। मेड ने सोचा कि करीना शायद बच्चे से मिलने आई होंगी, लेकिन जब कुछ गड़बड़ी महसूस हुई तो वो उठीं और देखा कि एक आदमी बाथरूम से बाहर निकला था और उसे धमकी दे रहा था। उस व्यक्ति के हाथ में हेक्सा ब्लेड और लकड़ी जैसी चीजें थीं। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और मेड को चोटें आईं। घर के दूसरे सदस्य जब बाहर आए तो हमलावर भाग निकला।

लेकिन सवाल ये उठता है कि इस हमले में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया, वो कहां से आया? क्या हमलावर ने जानबूझकर चोरी की नीयत से ये हमला किया था या कोई और वजह थी? इसके अलावा इतनी बड़ी घटना के बावजूद करीना कपूर अपने पति के साथ अस्पताल क्यों नहीं गईं और सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीसरे व्यक्ति को क्यों बुलाया गया? इन सवालों का जवाब अब तक नहीं मिला है।

 हमलावर की पहचान पर सवाल

सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस ने आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार किया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने दावा किया कि आरोपी वीजा लेकर भारत आया था और इस हमले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपी के पिता ने ये भी कहा है कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है और इस मामले में और भी कड़ियां हैं जिनके बारे में अब तक किसी को नहीं पता है।

सीसीटीवी को लेकर फंसा पेंच

सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ बिना स्ट्रेचर के खुद अस्पताल पहुंचे थे। चाकू के हमले के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी केवल 2 मिमी से बची, अगर थोड़ा और गहरे घाव होते तो उनकी रिकवरी में ज्यादा समय लगता। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने चाकू का टुकड़ा निकाल दिया था। वहीं अस्पताल में सैफ को लाने वाले ऑटो ड्राइवर ने ये भी बताया कि सैफ का सफेद शर्ट खून से सना हुआ था, लेकिन अब तक अस्पताल या बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में सैफ अली खान का कोई वीडियो सामने नहीं आया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो