होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

भूल जाएंगे Bhool Bhulaiyaa 3 और Stree 2 जब देखेंगे बॉलीवुड की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म

Bollywood First Horror Comedy Film Bhoot Bungla: हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने थिएटर्स में दस्तक दी है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले 'स्त्री 2' ने भी सिनेमाघरों में गजब की कमाई की थी। इसी बीच आपको बताते हैं बॉलीवुड की सबसे पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में।
06:07 PM Nov 08, 2024 IST | Himanshu Soni
Bollywood First Horror Comedy Film
Advertisement

Bollywood First Horror Comedy Film Bhoot Bungla: बॉलीवुड में आजकल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और दर्शक इस जॉनर को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने भी इस कैटेगरी में काफी अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म कौन सी थी? इस फिल्म ने ही इस जॉनर को जन्म दिया था और आज भी उसका असर बॉलीवुड में देखा जा सकता है।

Advertisement

1965 में आई थी फिल्म 'भूत बंगला' 

बॉलीवुड की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम था 'भूत बंगला'। ये फिल्म 1965 में रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक महमूद ही थे। अभिनेता के तौर पर भी फिल्म में उस दौर के बड़े हास्य अभिनेता महमूद ही थे। महमूद न सिर्फ इस फिल्म के लीड एक्टर थे, बल्कि उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय के जरिए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी के साथ बनी थी और दोनों ने मिलकर दर्शकों को काफी डराया था।

महमूद की फिल्म में संगीत का भी था जादू

'भूत बंगला' में एक्टर और निर्देशक महमूद के साथ तनुजा और नजीर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार थे। इस फिल्म में एक और बड़ा नाम था- आर.डी. बर्मन। आर.डी. बर्मन जो संगीत के उस्ताद माने जाते थे, उन्होंने भी इस फिल्म में अभिनय किया था। उनकी मौजूदगी ने फिल्म को और भी खास बना दिया था। फिल्म के गानों के भी खूब चर्चे हुए थे और आज भी उनकी धुनें सुनने को मिल जाती हैं।

Advertisement

'भूत बंगला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ये फिल्म अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। हालांकि अब 60 साल का वक्त गुजर चुका है और उस दौर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े मौजूद नहीं हैं, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनवर अली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'भूत बंगला' ने दर्शकों से बहुत प्यार और सराहना हासिल की थी। उन्होंने ये भी बताया कि ये फिल्म उस समय के लिहाज से बेहद सफल रही थी और महमूद ने इस जॉनर की नींव रखी थी, जिस पर आज की फिल्में खड़ी हैं। य़े फिल्म आज यूट्यूब पर देखी जा सकती है, साथ ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है।

हॉरर-कॉमेडी का जादू फिर से चला

आज बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सुनामी आई हुई है। फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है। इससे पहले श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी। फिल्म मुंज्या ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते एक बार फिर साबित कर दिया था कि जॉनर की फिल्मों को दर्शक सिर-आंखों पर बैठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एक्टर Nitin Chauhaan कौन? जिनकी सुसाइड मिस्ट्री ने उलझा दिया, जानिए कितनी थी नेट वर्थ?

Open in App
Advertisement
Tags :
Bhool Bhulaiya 3Stree 2
Advertisement
Advertisement