हिंदी सिनेमा की पहली सबसे महंगी फिल्म, जिसने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाए
Bollywood First Expensive Movie: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कितनी ही फिल्में बनती हैं और कितनी ही हिट होती हैं। वहीं फ्लॉप की भेंट भी चढ़ती है। आज के समय हर तीसरी फिल्म का बजट हाई होता है, और उनके फ्लॉप होने से मेकर्स को तगड़ा झटका लगता है। लेकिन क्या आप हिंदी सिनेमा की पहली सबसे महंगी फिल्म के बारे में जानते हैं कि वो कौन सी थी। सबसे खास बात ये है कि उसने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई। चलिए फिर जान लेते हैं उस फिल्म के बारे में...
कौन सी थी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है 'मुगल-ए-आजम' जो हिंदी सिनेमा की पहली सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है। कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट को बनाने में पैसा पानी की तरह बहाया गया था। आईएमडीबी के मुताबिक, मुगल-ए-आजम बॉलीवुड की पहली सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म थी।
यह भी पढ़ें: 700 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 288 करोड़, मेकर्स हुए कंगाल
कब हुई थी रिलीज और कितना था बजट
इस फिल्म के बारे में ये भी जान लें कि ये मूवी साल 1960 में रिलीज हुई थी। इस मूवी का बजट 1.5 करोड़ था जो उस समय में बहुत ज्यादा था। हिंदी सिनेमा की ये पहली सबसे महंगी फिल्म थी। फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ का को पहले ही आभास हो गया था कि ये मूवी सुपर-डुपर हिट रहेगी। हुआ भी ऐसा ही और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।
लाखों में हुआ था सेट तैयार
फिल्म के सेट की बात करें तो ये उस समय का सबसे महंगा सेट था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुगले आजम का सेट बनाने में 15 से 25 लाख रुपये लगे। फिल्म को बनाने में कुल खर्च 1.5 करोड़ रुपये आया जिसमें कलाकारों की फीस भी शामिल थी। 60 के दशक में ये एक बहुत बड़ा अमाउंट था।
कितनी हुई फिल्म की कमाई
मुगले आजम का बजट 1.5 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई के मामले में उसने ऐसा गदर काटा की बजट से 10 गुणा ज्यादा कमाई कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक, मुगले आजम ने 10.80 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया। फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल कर लिया गया। आज भी ये मूवी एवर ग्रीन है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं। ये मूवी पहले ब्लैक एंड व्हाइट रिलीज हुई और फिर रंगीन पर्दे पर भी री-रिलीज किया गया।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी
फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। जी हां, वीकेंड पर या छुट्टी वाले दिन कड़ाके की ठंड में आप इसे जी5 पर फ्री में देख सकते हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें दिलीप कुमार, मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर, निगार सुल्ताना, दुर्गा खोटे और अजीत जैसे दिग्गज स्टार्स हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे मनहूस फिल्म, शूटिंग के दौरान 3 की मौत, बनाने में लगे 23 साल