Bollywood की महंगी फिल्म एक KISS से कैसे फ्लॉप? कर्ज में डूबा हिंदी सिनेमा का बड़ा धड़ा
Bollywood Flop Film: हिंदी सिनेमा की कई फिल्मे ऐसी हैं, जिनको बनाने में मेहनत, पैसा और टाइम तो खूब लगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही वो पिट गई। इस लिस्ट में कई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही फुस्स हो गई। हालांकि, आज हम आपको हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जो ना सिर्फ फ्लॉप हुई बल्कि उसकी वजह से हिंदी सिनेमा का एक बड़ा धड़ा कर्ज में डूब गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...
किस फिल्म की वजह से हिंदी सिनेमा कर्ज में डूबा?
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक 'रजिया सुल्तान' है। जी हां, इस फिल्म को बनाने में तो सात साल का समय लग गया, लेकिन रिलीज होते ही ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म में दिल्ली की महिला शासक रजिया सुल्तान की लव स्टोरी को दिखाया गया था। फिल्म में रजिया का किरदार हेमा मालिनी ने निभाया था और याकूत के किरदार में धर्मेंद्र नजर आए थे।
फिल्म बुरी तरह फ्लॉप
इस फिल्म को बेहद उम्मीदों के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था, लेकिन स्लो स्पीड़, फिल्म की कहानी और फिल्म के डायलॉग लोगों के पल्ले ही नहीं पड़े और लोगों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस फिल्म में याकूत बने धर्मेंद्र को ब्लैक फेस में दिखाया गया था, जो दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आया और लोगों ने इस फिल्मों को देखना ही पसंद नहीं किया।
सबको हुआ नुकसान
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा फैमिली वाले लोगों ने भी फिल्म को देखना अवॉयड किया। दरअसल, फिल्म में दिखाए दो फीमेल के किसिंग सीन पर मौलवियों ने आपत्ति जताई और इस वजह से एक वर्ग अपने आप ही फिल्म से दूर हो गया। इस फिल्म को बनाने के लिए कमाल अमरोही ने बड़ा कर्ज उठाया था और फिल्म से होने वाले फायदे के लिए कई हिस्सेदार बनाए गए, लेकिन इससे सबको नुकसान हुआ।
कमाल अमरोही को बड़ा झटका
इस फिल्म के फ्लॉप होने से बॉलीवुड के कई बड़े फायनेंसर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और आईएमडीबी ने भी बेहद बड़े नुकसान की बात कही। इस फिल्म से हर किसी को नुकसान ही झेलना पड़ा और इस वजह से हिंदी सिनेमा का एक बड़ा धड़ा कर्ज में डूब गया। इस फिल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा नुकसान कमाल अमरोही ने उठाया क्योंकि इसके बाद उनके डायरेक्शन में बनी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को स्टार बनाने में Sharda Sinha का भी हाथ, मात्र 76 रुपये में किया था ये काम