होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बॉलीवुड की सबसे मनहूस फिल्म, शूटिंग के दौरान 3 की मौत, बनाने में लगे 23 साल

Bollywood Most Sinister Movie: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में 23 साल लगे और इस दौरान 2 हीरो और 1 डायरेक्टर की मौत हो गई।
11:42 AM Jan 08, 2025 IST | Hema Sharma
Bollywood Most Sinister Movie
Advertisement

Bollywood Most Sinister Movie: आपने हॉरर फिल्में तो कई देखी होंगी जिनमें रहस्यमय घटनाओं से दिल दहल जाता है। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की सबसे मनहूस फिल्म कही जाती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कई सारे लोगों की जान गई। न तो डायरेक्ट ही जिंदा बचा और नहीं हीरो। 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म को बनने में भी पूरे 23 साल लगे।

Advertisement

कौन सी थी वो फिल्म

जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं, उसे बनाने का काम 1963 में शुरू हुआ। लेकिन पूरे 23 साल बाद ये मूवी सिनेमाघरों में आई जिसने कई लोगों की बलि ली। इस फिल्म का नाम है 'लव एंड गॉड' (Love And God) जो साल 1986 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अरेबिक लव स्टोरी लैला और मजनू पर बेस्ड थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म में संजीव कुमार हीरो और निम्मी हीरोइन थीं।

यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी

पहले हीरो की मौत

विकिपीडिया के अनुसार, इस फिल्म में संजीव कुमार से पहले गुरुदत्त हीरो के लिए चुने गए थे। लेकिन दुर्भाग्य से शूटिंग के दौरान ही उनकी मौत हो गई, ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग रोक दिया गया। इसके बाद साल 1970 में एक बार डायरेक्टर आसिफ ने संजीव कुमार को बतौर हीरो कास्ट किया और काम आगे चालू किया।

Advertisement

डायरेक्टर की हुई मौत

लेकिन देखिए कैसी अनहोनी हुई की डायरेक्ट आसिफ की 9 मार्च 1971 को मौत हो गई और फिर लग गया फिल्म की शूटिंग पर फुल स्टॉप। अब सभी को लगने लगा था कि ये फिल्म नहीं बनेगी। लेकिन आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने निर्माता- निर्देशक के बोकाडिया की मदद से अधुरी फिल्म को दोबारा स्टार्ट किया।

दूसरे हीरो ने भी दुनिया को कहा अलविदा

अब इस फिल्म को मनहूस न कहें तो क्या कहें, जिसमें एक नहीं बल्कि कई मौतें हुईं। पहले गुरुदत्त की मौत हुई जो बतौर हीरो कास्ट किए गए थे। फिर डायरेक्टर का निधन हुआ और मुश्किल से शूटिंग पूरी हो ही रही थी कि रिलीज से ठीक एक साल पहले
साल 1985 में संजीव कुमार की भी मौत हो गई। ये फिल्म 27 मई साल 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: 700 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 288 करोड़, मेकर्स हुए कंगाल

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement