whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

60 लाख की फिल्म ने कमाए 2.5 करोड़, देखकर छूटे अच्छे-अच्छों के पसीने!

This Movie Had 60 lakh Budget and Earned 2.5 Crores: बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ 60 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
11:26 AM Jan 11, 2025 IST | Himanshu Soni
60 लाख की फिल्म ने कमाए 2 5 करोड़  देखकर छूटे अच्छे अच्छों के पसीने
This Movie Had 60 lakh Budget and Earned 2.5 Crores

This Movie Had 60 lakh Budget and Earned 2.5 Crores: बॉलीवुड में कई तरह की फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए घर कर जाती हैं। साल 1988 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'वीराना' भी ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसने न सिर्फ दर्शकों को डर के साए में डुबो दिया था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की। ये फिल्म रामसे ब्रदर्स की बनी थी, जो हॉरर जॉनर में मास्टर माने जाते थे और उनका ये एक्सपेरिमेंट दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने में कामयाब रहा। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में।

Advertisement

60 लाख के बजट में हुआ चमत्कारी कारोबार

'वीराना' ने अपनी रिलीज के बाद फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म का बजट महज 60 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। उस समय ये कमाई किसी भी बड़ी फिल्म के मुकाबले बहुत बड़ी मानी जाती थी। नाइट शो में इस फिल्म के टिकट आसानी से बिक जाते थे और दर्शक इस डरावनी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहते थे। इसके वीडियो कैसेट्स भी उस दौर में खूब बिके थे, जो दर्शाते हैं कि फिल्म ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी।

Advertisement

कैसी थी फिल्म की कहानी?

'वीराना' की कहानी कुछ इस तरह की थी कि दर्शक इसे देखकर अपने घरों से बाहर निकलने में डरने लगे थे। फिल्म में जैस्मिन नाम की एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने चुड़ैल का रोल निभाया था, जो लोगों को मोहित कर उन्हें मार देती थी। बाद में वो चुड़ैल वापस लौटती है और एक भाई की बेटी को अपना शिकार बनाती है। जैस्मिन की खूबसूरती ने फिल्म में और भी डर का माहौल बनाया और लोग उन्हें अब तक की सबसे खूबसूरत चुड़ैल मानने लगे थे।

Advertisement

रामसे ब्रदर्स का योगदान

रामसे ब्रदर्स ने 'वीराना' को डायरेक्ट किया था और उन्होंने इस फिल्म में डर का माहौल इतना जबरदस्त तरीके से बनाया कि फिल्म के नाइट शो में दर्शक सीट छोड़ने से भी डरने लगे थे। रामसे ब्रदर्स ने न सिर्फ एक डरावनी कहानी को जीवित किया, बल्कि उसे इस तरह प्रस्तुत किया कि वो उस दौर की सबसे सफल हॉरर फिल्म बन गई।

फिल्म के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स

'वीराना' के बाद दर्शकों में एक अजीब तरह का डर पैदा हो गया था। लोग इस फिल्म के बाद रात में अकेले घर से बाहर निकलने से डरने लगे थे। ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी। इसके बावजूद फिल्म की सादगी और कम बजट ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों वाली फिल्मों से भी आगे बढ़ने में मदद की।

आज भी जब 'वीराना' का नाम लिया जाता है, तो दर्शकों के दिमाग में उस फिल्म का डर और उसकी खूबसूरत चुड़ैल का चेहरा सामने आ जाता है। रामसे ब्रदर्स की इस कड़ी मेहनत और क्रिएटिविटी का ही असर था कि 'वीराना' न सिर्फ उस दौर में एक हिट फिल्म बनी, बल्कि आज भी वो बॉलीवुड की सबसे यादगार हॉरर फिल्मों में शुमार है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Shrutika ने Chum-Karan को किया एक्सपोज, कर दिए 5 बड़े खुलासे!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो