कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan की पोस्ट, I Am Married..देख चौंके फैंस
Hina Khan: हिना खान (Hina Khan) के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों से भरा रहा। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही अपने फैंस को बता दिया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। शुरुआत के 6 महीने तो एक्ट्रेस के लिए काफी दर्द भरे रहे। उनकी हालत इतनी बुरी हो गई थी कि एक बार को तो खुद एक्ट्रेस हिम्मत हारने लगी थीं। लेकिन ऐसे समय में उनकी ढाल बनकर खड़ी रहीं उनकी मां। हालांकि अब एक्ट्रेस पहले से ठीक हैं और इलाज चल रहा है। वो अपने फैंस को समय-समय पर हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं। इसी बीच हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शादी को लेकर कुछ पोस्ट किया है जिसे देख उनके फैंस चौंक गए हैं।
हिना पहले से ठीक हैं
हिना खान लगातार कुछ दिनों से ऐसे पोस्ट कर रही हैं जिन्हें देख लग रहा है कि वो अब जल्दी से रिकवर कर रही हैं। हाल ही में डिनर डेट पर वो बहुत ही खुश दिखाई दीं, हालांकि वो इस डेट पर अकेले गई थीं, और अपना फेवरेट फूड इंजॉय कर रही थीं। लेकिन उनके फैंस उन्हें इस हाल में देख काफी खुश थे।
यह भी पढ़ें:कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने शेयर किया खास पोस्ट- लिखा- ‘बिना गलती के आराम करो’
क्या शादी करने जा रही हैं हिना खान
अब एक्ट्रेस का एक नया पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर सनसनी मचा रहा है। उसमें उन्होंने लिखा है कि- 'डॉट डिस्टैब मैं शादीशुदा हूं। मैं बहुत डिस्टैब के लिए पूरी तरह तैयार हूं' इस बात से तो ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस या तो अपनी शादी की बात कर रही हैं या फिर ये इशारा किसी और खुशी का है।
वहीं दूसरे पोस्ट ने किया हैरान
हिना खान के दूसरे पोस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था- 'देर से शादी करने के कारण कोई नहीं मरा बल्कि गलत तरीके से शादी करने के कारण कुछ लोग मरे'। अब इस पोस्ट ने कहीं न कहीं लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। दिमाग में तो ये भी आ रहा है कि कहीं हिना सुभाष सुसाइड केस की तो बात नहीं कर रही। क्योंकि अभी इन दिनों इस केस ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं, जिसमें पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो पति ने सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में डबल इविक्शन! दिग्विजय राठी के बाद ये कंटेस्टेंट होगा बेघर