whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Celebrity MasterChef का 'गेम चेंजर' बना ये सेलिब्रिटी शेफ, दूसरे हफ्ते के टॉप 3 में ये सितारे

Celebrity MasterChef Top 3 This Week: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का दूसरा हफ्ता सेलिब्रिटीज कुक्स के लिए काफी चैलेंजिंग रहा। इस हफ्ते टॉप 3 में किन सेलिब्रिटीज ने अपनी जगह बनाई आइए जानते हैं...
10:01 AM Feb 04, 2025 IST | Jyoti Singh
celebrity masterchef का  गेम चेंजर  बना ये सेलिब्रिटी शेफ  दूसरे हफ्ते के टॉप 3 में ये सितारे
Celebrity MasterChef. File Photo

Celebrity MasterChef Top 3 This Week: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस वक्त दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में मौजूद सभी सेलिब्रिटीज कुक्स अपनी-अपनी डिश से तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार को इम्प्रेस करने में लगे हुए हैं। दूसरे हफ्ते के लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटीज को मौका दिया गया अपने किसी खास की पसंदीदा डिश बनाने के लिए जिसमें गेम चेंजर बनकर चंदन प्रभाकर ने स्पेशल पावर हासिल की। वहीं दूसरे हफ्ते की टॉप 3 लिस्ट में अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं कि टॉप 3 सेलिब्रिटीज कौन रहे?

Advertisement

70 मिनट में बनानी थी डिश

सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को अपनी डिश तैयार करने के लिए 70 मिनट दिए गए थे। सबसे ज्यादा प्रेशर चंदन प्रभाकर, कविता सिंह, अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी पर था। दरअसल, ये पांचों सेलिब्रिटीज पहले हफ्ते में इम्यूनिटी पिन की रेस से बाहर हो गए थे। सभी सेलिब्रिटीज ने जज की तरफ से दिए गए समय के अंदर अपनी डिश को तैयार किया। हालांकि ये टास्क उनके लिए काफी मुश्किल भी रहा।

यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef में Rajiv Adatia के साथ हादसा, बाल-बाल बचे इन्फ्लुएंसर

Advertisement

चंदन ने जीता जज का दिल

सेलिब्रिटीज ने एक-एक करते हुए अपनी डिश को जज के सामने सर्व किया। इस दौरान जिस सेलिब्रिटी की डिश ने जज को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया था वह चंदन प्रभाकर थे। चंदन ने अनोखी डिश तैयार की थी जिसे चखने के बाद रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान उनकी तारीफ करते नहीं थे। उन्होंने कहा कि चंदन से सबसे बेहतरीन डिश बनाई है।

Advertisement

गेम चेंजर बन गए चंदन

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले हफ्ते में चंदन प्रभाकर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनकी किसी भी डिश ने जज को इम्प्रेस नहीं किया था। यही वजह थी कि दूसरे ही एपिसोड में उन्हें इम्युनिटी रेस से बाहर होना पड़ा था। दूसरे हफ्ते में चंदन प्रभाकर ने गेम चेंजर बनकर अपनी डिश से जज को खुश कर दिया।

दूसरे हफ्ते की टॉप 3 में कौन?

शो के दौरान जिन 3 सेलिब्रिटीज कुक्स की डिश जज को सबसे ज्यादा पसंद आई वह चंदन प्रभाकर, कविता सिंह और दीपिका कक्कड़ रहीं। इन तीनों में से जिसे एडवांटेज मिला वह चंदन प्रभाकर थे। उनकी गेम में जबरदस्त वापसी न सिर्फ अन्य सेलिब्रिटीज के लिए शॉकिंग थी बल्कि तीनों जज के लिए भी शॉकिंग थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो