whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Celebrity MasterChef में बजेगी शहनाई? Farah Khan करा रहीं रिश्ता पक्का!

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जज की कुर्सी छोड़ फराह खान मैच मेकर बन गई हैं। लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें दो लोगों का रिश्ता पक्का कराते हुए देखा गया।
12:22 PM Feb 05, 2025 IST | Jyoti Singh
क्या celebrity masterchef में बजेगी शहनाई  farah khan करा रहीं रिश्ता पक्का
Celebrity MasterChef. File Photo

Celebrity MasterChef: इंडिया का पहला सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में टीवी के जाने-माने स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखा रहे हैं। फराह खान, शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना इस शो को जज कर रहे हैं। पहला हफ्ता काफी शानदार रहा और अब दूसरे हफ्ते में सेलिब्रिटीज को और मुश्किल चैलेंज मिल रहे हैं। इन सब के बीच फराह खान मैच मेकर बन रिश्ता पक्का करने में लग गई हैं। बीते एपिसोड में हमने कुछ ऐसा ही देखा जब फराह खान ये कहती हैं कि 'वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में वो बुआ बन गई हैं जो रिश्ता पक्का कराती है।'

Advertisement

फराह खान बनीं मैच मेकर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में शेफ कुणाल कपूर गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान उन्होंने सभी सेलिब्रिटीज को विंटर इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करते हुए डिश बनाने के लिए कहा। जब सभी सेलिब्रिटी कुक्स अपनी-अपनी डिश को तैयार कर रहे होते हैं तभी फराह खान और शेफ विकास खन्ना, तेजस्वी प्रकाश की टेबल पर जाते हैं। इस दौरान फराह तेजस्वी से पूछती हैं 'शादी कब है?' इस पर तेजस्वी कहती हैं, 'हे भगवान अभी बहुत टाइम है।'

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में 4 कंटेस्टेंट्स के साथ 'खेला', एक ट्विस्ट ने छीन लिया बड़ा मौका

Advertisement

किसका रिश्ता पक्का करा रहीं फराह?

फराह आगे कहती हैं कि वह करण कुंद्रा की बात नहीं कर रही हैं। इसके बाद वह शेफ विकास खन्ना की तरफ इशारा करते हुए तेजस्वी से कहती हैं, 'मैं यहां की बात कर रही हूं। मैं रिश्ता लेकर आई हूं।' ये सुनते ही शेफ विकास हैरान हो जाते हैं। फराह आगे कहती हैं, 'मैं वो बुआ हूं जो रिश्ता लेकर आई है। मिशेल स्टार और मास्टरशेफ का' इस पर तेजस्वी हंसते हुए कहती हैं कि शेफ विकास उनके सर हैं। इसके बाद शेफ विकास तेजस्वी से उनकी रेसिपी के बारे में पूछते हैं और टॉपिक बदलने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

फराह खान कहती हैं, 'कुछ भी कर लो शेफ विकास बार-बार घूमकर खाने पर ही आ जाते हैं। मैं कितना अच्छा रोमांस एंगल लेकर आई थी लेकिन... इसको कहते हैं खीर में नमक डालना।' इसके बाद फराह खान फिर से तेजस्वी और शेफ विकास की टांग खींचते हुए कहती हैं, 'खाने की बात हो गई हो तो शहनाई की बात करें?' ये सुनकर दोनों हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह कहती हैं कि तुम दोनों बहुत बोरिंग हो और शेफ विकास को लेकर वहां से चली जाती हैं।

आज तक कुंवारे हैं शेफ विकास

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी साल से टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। 'बिग बॉस' में रहते हुए दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शेफ विकास खन्ना की बात करें तो वह अभी भी कुंवारे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो